कुमाऊं आयुक्त ने किया नगर का दौरा एडीबी को दिए निर्देश

Share this! (ख़बर साझा करें)

संतोष बोरा , नैनीताल ( nainilive.com )- कुमाऊं आयुक्त अरविन्द सिंह ह्यांकी ने बुधवार को नगर का भ्रमण कर पर्यटन विभाग की एडीबी ( ADB ) स्पोंसर स्कीम के अन्तर्गत चल रहे विभिन्न सौन्दर्यकरण कार्यों का स्थलीय निरीक्षण किया।

उन्होंने एडीबी द्वारा तल्लीताल डांट पर किये जा रहे झील सुरक्षा दीवार सुधारीकरण कार्य का मौका मुआयना करते हुए निर्देश दिए कि दीवार एवं स्तम्भों के स्लाॅट में पहाड़ शैली में आकर्षक रूप प्रदान किया जाये और सीमेंट के खांचे न बनाये जायें। उन्होंने निर्देश दिए कि झील के जल का स्तर बढ़ने से पहले ही दीवारों पर वाटरप्रूफ पेन्ट किया जायें। उन्होंने सख्त निर्देश देते हुए कहा कि झील के चारों ओर जो लाईटें प्रपोज़ की गयी हैं, उनकी दक्षता, क्षमता एवं प्रकाश की पर्याप्त व्यवस्था होनी चाहिए।

उन्होंने निर्देश दिए कि जिस क्षेत्र में जो कार्य प्रपोज़ ने उन्हेंने प्राथमिकता से संचालित किया जाये। उन्होंने तल्लीताल डांट के पास झील किनारे उगी अनावश्यक एवं नुकसादयक झाड़ियों को तत्काल हटाने के निर्देश दिये। उन्होंने निर्देर्शित किया कि डांट क्षेत्र को जाम से मुक्ति दिलाने क लिए तल्लीताल टोल टैक्स चैकी को 50 मीटर मल्लीताल की ओर शिफ्ट कराने के निर्देश दिए।

यह भी पढ़ें 👉  पेयजल का उपयोग निर्माण ,सिंचाई, कार धुलाई आदि कार्यों में रहेगा बैन , डीएम वंदना ने दिए आदेश

उन्होंने एडीबी द्वारा कैनेडी पार्क में चल रहे लेक फ्रण्ट डेवलपमेंट कार्य का मौका मुआयना करते हुए कार्य में और अधिक तेजी लाते हुए कार्य को शीघ्रता से पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने निर्देश दिए कि पार्क में हरियाली का विशेष ध्यान देते हुए सुव्यवस्थित ढंग से आकर्षक पौधे लगाये जाये। उन्होंने निर्देश दिए कि पार्क में सीमेंट का उपयोग बहुत कम किया जाये। कोई भी कार्य बेतरतीब नहीं होना चाहिए। उन्होंने पार्क में प्राकृतिक दृष्य प्रदान करने वाली आकर्षक लेक फेसिंग बेंच लगाने, पार्क में लगने वाली बेंचों का डिजा़इन अनुमोदित कराने के निर्देश परियोजना निदेशक एडीबी को दिए।

उन्होंने निर्देश दिए कि पार्क व आसपास के पिलरों में एकरूपता पर विशेष ध्यान दिया जाये और जो पिलर क्षतिग्रस्त हैं, उन पिलरों को सही करा लिया जाये। उन्होंने पार्क में भ्रमण के लिए अधिक जगह उपलब्ध कराने के लिए जिग-जेग एवं सुरक्षित फुटपाथ बनाने के निर्देश दिए। उन्होंने पार्क के पास नाले को पूर्णतः पाटने के स्थान पर नाले को सुन्दर बनाने के निर्देश दिए। उन्होंने वृक्षों की सुरक्षा हेतु राउण्ड बैंच लगाने के निर्देश दिए। उन्होंने कैनेडी पार्क में स्थापित बोट बूथों को सिस्टम से लगाने के निर्देश ईओ नगर पालिका को दिए। उन्होंने पार्क में डस्टबिन बेंचों से दूर लगाने तथा पार्क में शौचालय आदि की जानकारी प्रदान करने वाले साईन बोर्ड भी लगाने के निर्देश एडीबी के अधिकारियों को दिए।

यह भी पढ़ें 👉  खुले में कूड़ा जलाया तो होगा भारतीय वन अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज -डीएम वंदना सिंह

अरविंद हृयांकी ने मल्लीताल चर्च, नगरपालिका के साथ डीएसए मैदान का गहनता से निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि चर्च कें फ्लोर में ऐसे पत्थर लगाये जायें जिससे बरसात के दिनों में फिसलने का डर न हो। उन्होंने चर्च के मुख्य द्वार को आकर्षक बनाने के निर्देश एडीबी के अधिकारियों को दिए। नगरपालिका में विद्युत विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये कि वे अपने विभाग की सुन्दर फ्लैक्सी लगानी सुनिश्चित करें। उन्होंने नगरपालिका के सभी कक्षों का जायजा लेते हुए कहा कि पालिका के कक्षों में और अधिक सुन्दरता प्रदान की जाये।

यह भी पढ़ें 👉  Nainital : सड़क किनारे किया है अतिक्रमण या गाड़ी पार्क , तो पढ़ें यह खबर , डीएम नैनीताल ने किये यह आदेश

उन्होंने मल्लीताल डीएसए मेें चल रहे निमार्ण कार्याें का निरीक्षण करते हुए निर्देश दिए कि डीएसए मैदान में आयोजित होने वाले खेलों में प्रतिभाग करने वाले खिलाड़ियों के रहने की उचित व्यवस्था के साथ ही उनके लिए लाॅकर की व्यवस्था भी की जाये।उन्होंने लाईब्रेरी निरीक्षण के दौरान लाईब्रेरी को पहाड़ी शैली में विकसित करने के निर्देश दिए।

निरीक्षण के दौरान प्रबन्ध निदेशक केएमवीएन एवं उपाध्यक्ष जिला स्तरीय विकास प्राधिकरण रोहित कुमार मीणा, सचिव जिला स्तरीय विकास प्राधिकरण पंकज उपाध्याय, एडीबी प्रोजेक्ट मैनेजर अजय भट्ट, आर्किटेक्ट प्रेरणा मनराल मौजूद थे।

नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page