विज्ञान के आधार पर होगा शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार – प्रो नरेंद्र सिंह भंडारी
सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय, अलमोड़ा के नव नियुक्त कुलपति से नैनीलाइव की विशेष बात – चीत
न्यूज़ डेस्क, नैनीताल (nainilive.com) – सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय के नव नियुक्त कुलपति विज्ञान को आधार बनाकर शिक्षा की गुणवत्ता में बृहद सुधार सम्भव है। इसे दिशा देने में चुनोतियाँ तो अनेक होंगी, लेकिन असम्भव नहीं। इसके लिए वह अपना शतप्रतिशत तो देंगे, साथ ही अपने सहयोगियों से भी भी कुछ ऐसा ही नया कर दिखाने की अपेक्षया रखते हैं। ये कहना है प्रो नरेंद्र सिंह भंडारी
कुमाऊं की शिक्षा को वैश्विक स्तर पर नयी दिशा देने को आतुर नज़र आते हैं प्रो भंडारी
यह भी पढ़े – डॉ नरेंद्र भंडारी बने सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय के प्रथम कुलपति
इसमें दोराय नही प्रो भंडारी शिक्षा के क्षेत्र में लंबा अनुभव रखते हैं। जिसे अब बाटने के साथ कुछ नया कुछ करने का मौका उनके पास है। नैनीलाइव के साथ फोन पर बातचीत करते हुन उन्होंने कहा कि वैश्वीकरण के चलते नित नया करने की सख्त जरूरत है। रसायन विज्ञान उनका विषय रहा है। उन्होंने विज्ञान को जिया है और इससे असीम प्रेम किया है। जिसे लोकप्रिय बनाने के साथ इसके प्रति लोगों की रुचि बढ़ाने को लेकर वह दशकों से जुड़े हुए है और इस दिशा में कई आयाम स्थापित किये हैं। भविष्य में इसका विस्तार सुचारू रूप से कर सकें, ये उनकी प्राथमिकता होगी। उन्होंने कहा कि नया विष्वविद्यालय होने के कारण संघर्ष कंही बढ़ जाता है। इससे पार पाने की शक्ति वो रखते हैं। विवि को आगे ले जाने के लिए विस्तृत रूप रेखा बनानी होगी। इसमें थोड़ा समय लगना लाजिमी है। अगले कुछ महीनों में हम किसी निष्कर्ष पर पहुचने के बाद विवि को नया स्वरूप देना शुरू कर देंगे। नया स्वरूप आधुनिक होगा, अंतरास्ट्रीय स्तर के समतुल्य स्थापित किया जाएगा, ये मेरी प्राथमिकता होगी।
यह भी पढ़े – नरेंद्र सिंह भंडारी को अल्मोड़ा विश्वविद्यालय का कुलपति नियुक्त किए जाने पर कुटा ने दी बधाई
प्रो भंडारी ने कहा कि नई शिक्षा नीति के आने के बाद बहुत बदलने जा रहा है। विद्यार्थियों को इसका पूरा लाभ मिल सके, इसके लिए वह शतप्रतिशत उनका प्रयास रहेगा। नए विस्वविद्यालय के भविष्य को लेकर उन्होंने कहा कि यह विवि राज्य में ही नही, बल्कि देश के अग्रिम विस्वविद्यालय की पंक्ति में खड़ा हो सके, इसके लिए वैसे ही ठोस प्रयास आरम्भिक अवस्था से किये जायेंगे।
प्रो भंडारी ने कहा की वह टीम भावना पर विस्वास रखते हैं। कर्मचारियों के साथ शिक्षको के साथ मिलकर वह विवि को आगे बढ़ाएंगे। जसमें छात्रों का सहयोग भी आपेक्षित होगा। कहा कि इसमें दोराय नही की शिक्षा के क्षेत्र में अल्मोड़ा कुमाऊं का अग्रणीय क्षेत्र रहा है। अनेक क्षेत्रों में क्षेत्र व देश का नाम रोशन करने कई महान हस्तियों ने यंही से शिक्षा हासिल की है। जन्हें ध्यान में रखकर वह इस विस्वविद्यालय को अलग मुकाम तक पहुचाने का प्रयास करेंगे।
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -
Naini Live is a news portal which provides news across Uttarakhand and Madhya Pradesh. We do provide advertisement services as well.