भगत के अथक प्रयासों से बैलपड़ाव-बाजपुर मार्ग को मिली केंद्र से स्वीकृति

Share this! (ख़बर साझा करें)

न्यूज़ डेस्क , नैनीताल ( nainilive.com )- कालाढुंगी विधानसभा के अंतर्गत बैलपड़ाव से बन्नाखेड़ा होते हुए बाजपुर को जाने वाला मार्ग कई वर्षों से अत्याधिक खराब था, जिस कारण क्षेत्रवासियों को लंबी दूरी तय कर के जाना पड़ता था।

कालाढुंगी विधानसभा के विधायक प्रतिनिधि विकास भगत ने जानकारी देते हुए बताया कि कैबिनेट मंत्री बंशीधर भगत लंबे समय से इस मार्ग को स्वीकृति करवाने के लिए प्रयासरत थे, उन्होंने कुछ समय पूर्व केंद्रीय सड़क, परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी से मुलाकात कर इस सड़क को स्वीकृति दिलाने हेतु ज्ञापन भी दिया था। उत्तराखंड मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने भी हाल ही में गडकरी से मुलाकात कर उत्तराखंड राज्य की कई अन्य योजनाओं को स्वीकृति दिलाने के लिए अनुरोध किया था।

यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल क्लब वार्ड नंबर 10 से नवीन जोशी ने अपना नामांकन पत्र किया दाखिल , शुरू किया प्रचार

आज धामी और भगत के अथक प्रयासों से करीब 7 कि.मी के सरदारनगर- बाजपुर- केशोवाला – बन्नाखेड़ा- बैलपडाव- कोटाबाग-कालाढुंगी राज्य मार्ग संख्या-61 को केंद्रीय सड़क अवस्थापना निधि से 20.76 करोड़ की स्वीकृति मिल गई है। साथ ही 22 कि.मी के गदरपुर- दिनेशपुर- मदकोटा- हल्द्वानी राज्य मार्ग संख्या 05 के चौड़ीकरण हेतु 58 करोड़ की स्वीकृति प्रदान की गई है। जिस हेतु भगत ने केंद्रीय मंत्री एवं मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त करते हुए जनता को भी शुभकामनाएं व्यक्त की।

यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल:स्नोव्यू वार्ड नं 5 से प्रत्याशी पत्रकार प्रकाश पाण्डेय का वादा: निष्पक्ष और ईमानदारी के साथ वार्ड की समस्याओं का होगा निस्तारण

कोटाबाग मंडल अध्यक्ष जोगा मेहरा, जगदीश गुरो, भगवान तिवारी, मयंक तिवारी, धर्मदत्त सती, सुरेंद्र बोरा, दीवान बिष्ट, हरीश काण्डपाल,
जसवंत सिंह, मनप्रीत कौर, गुरुबख्श सिंह, ललित आर्य, राजपाल सिंह, जलविंदर सिंह, प्रभजोत सिंह, कृपाल सिंह, रेशम सिंह, अजय कंबोज, अनिल कंबोज, मेजर सिंह, गोपाल जिंदल, विपिन काण्डपाल समेत समस्त जनप्रतिनिधियों एवं कार्यकर्ताओं ने हर्ष व्यक्त करते हुए बंशीधर भगत का आभार प्रकट किया।

यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल क्लब वार्ड नंबर 10 से नवीन जोशी ने अपना नामांकन पत्र किया दाखिल , शुरू किया प्रचार
Ad Ad Ad Ad
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page