दुःखद समाचार : कुमाऊं विश्वविद्यालय के रिटायर्ड प्रोफेसर एन. एस. राणा का असामयिक निधन , झील से बरामद हुआ शव

Share this! (ख़बर साझा करें)

न्यूज़ डेस्क , नैनीताल ( nainilive.com )- कुमाऊं विश्वविधयालय नैनीताल के सेवानिवृत्त प्रोफेसर एन एस राणा का असामयिक निधन हो गया है। पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार , आज प्रातः लगभग 11 बजे के करीब पाषाण देवी मंदिर से 100 मीटर आगे मल्लीताल की तरफ राहगीरों ने एक शव तालाब में तैरता देखा। जिन्होंने इसकी सूचना तुरंत पुलिस को दी। सूचना पाते ही तल्लीताल थाने के एसआई हरीश पुरी , चीता मोबाइल के हेड कांस्टेबल शिवराज सिंह राणा समेत अन्य पुलिस कर्मी मौके पर पहुंचे।

चूँकि घटना क्षेत्रा मल्लीताल का होने के कारण इसकी सूचना मल्लीताल थाने को भी दी गयी , जिसके बाद कोतवाल अशोक कुमार और पुलिस कर्मियों की मदद से शव को बहार निकाला जा सका। शव की शिनाख्त कुमाऊं विश्वविद्यालय नैनीताल के रिटायर्ड प्रोफेसर एन एस राणा के रूप में की गयी। पुलिस ने उनके परिजनों को सूचना कर दी है , एवं शव को पंचनामे और पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय भेज दिया गया है। घटना के कारणों का फिलहाल कुछ पता नहीं चल पाया है।

यह भी पढ़ें 👉  राहुल पुजारी ने नैनीताल पालिका अध्यक्ष के लिए दावेदारी पेश कर किया जीत का दावा

प्रोफेसर राणा अपने नित्य कर्म में प्रतिदिन नैनी झील का पूरा चक्कर लगाते थे। बेहद सौम्य स्वभाव के चलते हर कोई प्रोफेसर राणा के असामयिक निधन से स्तब्ध हो गया है। प्रोफेसर राणा के पुत्र डॉ महेंद्र राणा भी कुमाऊं विश्वविधयालय के फार्मेसी विभाग में एसोसिएट प्रोफेसर के पद पर कार्यरत हैं। नैनी लाइव की तरफ से शोक संतप्त परिजनों को प्रभु इस दुःख को सहने की शक्ति प्रदान करें एवं दिवंगत पुण्य आत्मा को शान्ति प्रदान करें।

यह भी पढ़ें 👉  आयुक्त दीपक रावत के जनता दरबार में फरियादियों की शिकायतों का हुआ मौके पर निस्तारण
Ad
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page