दुःखद समाचार : नैनीताल के वेटरन धावक एवं शिक्षक कृष्ण चन्द्र पन्त का निधन

Share this! (ख़बर साझा करें)

नैनीताल ( nainilive.com )- सुखाताल निवासी वरिष्ठ नागरिक तथा सीआरएसटी इंटर कॉलेज में 38 वर्ष प्राध्यापक रहे कृष्ण चन्द्र पन्त का निधन हो गया है । वे 91 वर्ष के थे । उनके निधन से पूरे शहर में शोक का माहौल है । उन्हें पिछले माह ब्रेन स्ट्रोक पड़ा था तब से वे अस्वस्थ्य थे । आज उनकी तबीयत अधिक खराब हो गई थी । जिस कारण उन्हें बी डी पांडे अस्पताल ले जाया गया । जहां के उन्हें हल्द्वानी रेफर किया गया था । लेकिन उनका रास्ते में ही देहावसान हो गया ।

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के स्वयंसेवक, भौतिक विज्ञान के पूर्व प्रवक्ता, सामाजिक कार्यकर्ता, कवि, लेखक, विचारक, नगर के प्रबुद्ध नागरिक, भाजपा नैनीताल के पूर्व मंडल महामंत्री तथा राष्ट्रीय वेटर्न धावक व हॉकी खिलाड़ी रहे थे । स्व0 के सी पन्त भौतिक विज्ञान के शिक्षक थे । खेलों में उनकी विशेष रुचि रही ।  हॉकी के जाने माने खिलाड़ी होने के साथ ही वे धावक थे तथा फूटबाल के साथ वेट लिफ्टिंग भी करते थे । सीआरसीटी ओल्ड बॉयज क्लब में सक्रिय रहे ।  स्व0 श्री पंत का कुमाऊंनी कविता में उल्लेखनीय योगदान रहा । उनकी कई पुस्तकें प्रकाशित हुई। वे कुमाऊनी में कविता पाठ तथा होली गायन करते थे।विलक्षण प्रतिभा के धनी स्व0 श्री पन्त की  दो पुत्रियां तथा एक पुत्र है ।उनका अंतिम संस्कार पाइन्स घट में शनिवार 15 अप्रैल को 9.30 बजे प्रातः किया जाएगा।

यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल:स्नोव्यू वार्ड नं 5 से प्रत्याशी पत्रकार प्रकाश पाण्डेय का वादा: निष्पक्ष और ईमानदारी के साथ वार्ड की समस्याओं का होगा निस्तारण

श्री राम सेवक सभा  सहित कूटा के पदाधिकारियों मुकेश जोशी ,जगदीश बवाड़ी, कूटा अध्यक्ष प्रो0 ललित तिवारी ,कमलेश ढौंडियाल सांसद प्रतिनिधि गोपाल रावत ,अनिल गड़िया,बिमल चौधरी , मनमोहन नयाल ,ललित ढौंडियाल ,सुनील पंत ने गहरा दुख एवम शोक व्यक्त किया है ।

यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल:स्नोव्यू वार्ड नं 5 से प्रत्याशी पत्रकार प्रकाश पाण्डेय का वादा: निष्पक्ष और ईमानदारी के साथ वार्ड की समस्याओं का होगा निस्तारण
Ad Ad Ad Ad
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page