आईवीआरआई मुक्तेश्वर मे कोरोना के सैम्पलों की जांच की दूसरी लैब हुई शुरू

Share this! (ख़बर साझा करें)

संतोष बोरा , मुक्तेश्वर/भीमताल/नैनीताल ( nainilive.com )- कोरोना संक्रमण के दौरान कोरोना से प्रभावित लोगों का यथोचित ईलाज करने के लिए कोरोना सैम्पलों की विधिवत् जांच होना जरूरी है। कोरोना सैम्पलों की जांच के आधार पर ही कोरोना पाॅजेटिव अथवा नगेटिव व्यक्ति का पता चलता है। इस तथ्य को संज्ञान मे रखते हुये डीएम के प्रयासों से आईवीआरआई मुक्तेश्वर ( IVRI Mukteshwar) मे कोरोना के सम्पलों की जांच की दूसरी लैब शुरू हो गई है। इस लैब का विधिवत् शुभारम्भ जिलाधिकारी श्री सविन बंसल द्वारा मंगलवार को किया गया।

जिलाधिकारी के अल्प समय मे विशेष प्रयासों से सुसज्जित परीक्षण लैब 15 दिन के भीतर अस्तित्व मे आ गई। इस लैब के क्रियाशील हो जाने से सुशीला तिवारी चिकित्सालय टैस्ंिटग लैब पर दबाव कम होगा तथा प्रतिदिन सैम्पल जाचों की प्रक्रिया मे इजाफा होगा। इस अवसर पर जिलाधिकारी श्री बसंल द्वारा आईवीआरआई मुक्तेश्वर के परिसर मे पौधारोपण भी किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  38 वें राष्ट्रीय खेलों की तैयारियों को लेकर डीएम वंदना ने बैठक में दिए महत्वपूर्ण निर्देश , लापरवाही पर तत्काल सख्त कार्यवाही

शुभारम्भ के उपरान्त डीएम ने बतया कि आईवीआरआई मुक्तेश्वर लैब मेें कुमाऊं मण्डल के पर्वतीय जनपदोें पिथौरागढ, बागेश्वर, अल्मोडा तथा जनपद नैनीताल के दुर्गम क्षेत्रो के सम्पलों की टैस्ंिटग होगी। इस लैब के क्रियाशील हो जाने से पर्वतीय जनपदों को विलम्ब से मिल रही रिपोर्ट तेजी से मिलेगी तथा पाॅजेटिव पाये जाने वाले मरीजों का इलाज भी तेजी से हो सकेगा।

उन्होने कहा कि सैम्पल जांच में प्रतिदिन जो भी व्यय आयेगा उस व्यय का भुगतान प्रशासन द्वारा किया जायेगा। उन्होेने प्रभारी आईवीआइआई संस्थान डा0 पुुतान सिह को निर्देश कि प्रतिदिन सैम्पल जांच की रिपोर्ट आईसीएमआर के पोर्टल पर अपलोड अनिवार्य रूप से करेंगे।

यह भी पढ़ें 👉  आचार संहिता की सम्भावना को देखते हुए सरस मेले-2024 को किया स्थगित

गौरतलब है कि लैब की स्थापना तथा उपकरणों आदि के लिए जिलाधिकारी द्वारा 10 लाख की धनराशि दी गई थी तथा लैब भवन तथा आईवीआरआई भवनों के सेनिटाइजेशन के लिए आपदा मद से जिलाधिकारी ने सेनिटाइजेशन मशीन क्रय करने के लिए 4 लाख की धनराशि भी दी गई थी। लेब प्रारम्भ करने से पूर्व लैब व भवन को सेेनिटाइजेशन भी किया गया।

उन्होंने आईवीआरआई लैब में कार्य कर रहे वैज्ञानिक एवं तकनीकी स्टाफ को सम्बोधित करते हुये कहा कि कोरोना-19 मेें कार्योे मे सहभागिता करना अति महत्वपूर्ण है। उन्होने कहा सभी अपने नियमित कार्यो के साथ ही कोरोना सैम्पल जांच का कार्य करें, कार्य करने मे सावधानियां जरूर बरती जांए।

सीएमओ डा भारती राणा ने बताया कि मंगलवार को आईवीआरआई लैब मे 20 सैम्पल जांच हेतु दिये गये है। उन्होने कहा लैब की दोनो मशीनें संचालित होने पर प्रतिदिन औसतन 200 सैम्पलों की जांच होगी। जिससे जनपद व कुमायू मण्डल में सदिग्धों की अधिक से अधिक सैम्पल लेकर जांच की जा सकेगी। उन्होने बताया कि आईवीआइआई लैब मेें एसटीएच से एक माइक्रो बाइलोजिस्ट की तैनाती की गई है साथ ही आईवीआरआई के वैज्ञानिक एवं तकनीशियनांे को पूर्व मे कोरोना जाचं हेतु प्रशिक्षित कर दिया गया है।

यह भी पढ़ें 👉  आयुक्त दीपक रावत ने किया निमार्णाधीन जमरानी बांध परियोजना का स्थलीय निरीक्षण

निरीक्षण दौरान उपजिलाधिकारी विनोद कुमार,अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 टीके टम्टा, डा0 संतोष कुमार गुप्ता,डा0 संजय विश्वास , डा0 सिद्वार्थ, डा0 करम चन्द्र नेगी, डा0 अजेयता, डा0 मधुसूदन, डा0 अमित शर्मा, डा0 नितिश, डा0 शबरीनाथ गौतम, डा0 गौरव आदि मौजूद थे।

Ad
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page