खुर्पाताल में चल रही है फ़िल्म जागते रहो की शूटिंगआदमखोर बाघ के ऊपर केंद्रित है फ़िल्म की कहानी

Share this! (ख़बर साझा करें)

संतोष बोरा, नैनीताल (nainilive.com) – उत्तराखंड में फ़िल्म शूटिंग की अपार सम्भावनाये हैं, बेहतरीन लोकेशंस के साथ बेहतरीन कलाकार हमारे उत्तराखंड में हैं बस उन्हें पहचानने की देर है। ये कहना है खुर्पाताल में शॉर्ट फ़िल्म बना रहे निर्देशक अजय वीर पवार का जो लॉकडाउन की पीड़ा भुलाते हुये स्थानीय कलाकारों को एक साथ एक मंच पर लाये, नैनीताल फ़िल्म एंड आर्ट्स के बैनर तले अजय वीर पवार आदमखोर बाघ की पृष्ठ्भूमि पर एक शॉर्ट फ़िल्म बना रहें हैं, जिसकी शूटिंग कोविड -19 के नियमों का पालन करते हुये नैनीताल से 8 किमी दूर खुर्पाताल में आजकल चल रही है। जिसका निर्माण लगभग समाप्ति पर है। फ़िल्म के निर्माता मशहूर फोटोग्राफर अमित साह हैं। सह- निर्देशक नीरज डालाकोटी व मो. खुर्शीद हुसैन, फ़िल्म कला निर्देशक पवन कुमार, फ़िल्म की कहानी के लेखक व गीतकार नैनीताल निवासी रंगकर्मी दिलावर शिराज़ हैं, संगीत नदीम शीराज़ ने दिया है, कैमरा अदिति खुराना व अमर गौतम, ड्रोन ओपेरटर नितिन छाबड़ा हैं।

फ़िल्म के मुख्य किरदारों में
वरिष्ठ कलाकार मंज़ूर हुसैन, डीके शर्मा, मिथिलेश पांडे, मनोज साह (टोनी ), शबनी राणा बलजिंदर कौर, मुकेश धस्माना, रविन्द्र रौतेला, आकाश नेगी, भूषण छाबड़ा, चारु तिवारी, दीपक सहदेव, अनवर रज़ा, अमित साह, पवन कुमार, विनीता यशस्वी, नीरज डालाकोटी, खुर्शीद हुसैन और सबसे अहम भूमिका निभाई बाल कलाकर शेज़ीन ने, टेक्निकल टीम में प्रमोद प्रसाद, अदनान, मेक -अप व वेश -भूषा अनवर रज़ा, प्रकाश व्यवस्थापक सुनील कुमार व मोनू हैं।

Ad
यह भी पढ़ें 👉  बिड़ला विद्या मंदिर नैनीताल के वार्षिकोत्सव में छात्रों ने दिखायी अद्भुत प्रतिभा
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page