कारगिल शहीद मेजर राजेश अधिकारी की प्रतिमा पर भी छाया रहा सन्नाटा

Share this! (ख़बर साझा करें)

संतोष बोरा, नैनीताल ( nainilive.com )- 26 जुलाई कारगिल विजय दिवस के मौके पर शनिवार रविवार दो दिवसीय लॉक डाउन के चलते कारगिल शहीद परमवीर चक्र मेजर राजेश अधिकारी की प्रतिमा पर भी सन्नाटा छाया रहा।

हालांकि लोगो ने घरो में रहकर की मेजर राजेश अधिकारी की वीरता को याद कर उनको श्रद्धांजलि अर्पित की जबकि कुछ लोगो द्वारा तल्लीताल स्थित उनकी प्रतिमा पर हार व मोमबत्ती जलाकर उनकी शहादत को याद किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  लॉगव्यू पब्लिक स्कूल का 22वाँ वार्षिकोत्सव मनाया गया बड़ी धूम-धाम से

मेजर राजेश अधिकारी-
वर्ष 1999 में जम्मू-कश्मीर के कारगिल जिले में घुसपैठ करा पाकिस्तान ने भारत की पीठ में एक और छुरा घोप दिया था। दो महीनें तक चला कारगिल युद्ध 3 मई, 1999 को शुरू हुआ और खत्म 26 जुलाई, 1999 को समाप्त हो गया था। भारत को इस जीत की भारी कीमत चुकानी पड़ी थी। आधिकारिक तौर पर इसमें भारत के 527 सैनिक शहीद हुए जबकि पाकिस्तान के करीब 453 सैनिक मारे गए।

यह भी पढ़ें 👉  हिमालयन प्रोगेसिव स्कूल किच्छा द्वारा आयोजित हिमालयन फुटबॉल चैम्पियनशिप में भारतीय शहीद सैनिक विद्यालय नैनीताल का कब्जा

मेजर राजेश सिंह अधिकारी ने भारतीय सेना की सर्वोच्च परंपराओं को कायम रखते हुए दुश्मन की उपस्थिति में असाधारण वीरता व उत्कृष्ट नेतृत्व का प्रदर्शन किया, उन्हे मरणोपरांत महावीर चक्र से सम्मानित किया गया।

Ad
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page