तल्लीताल व्यापार मंडल ने हर्षोल्लाष के साथ मनाया स्वतंत्रता दिवस , आयोजित किये कई आकर्षक कार्यक्रम
न्यूज़ डेस्क , नैनीताल ( nainilive.com )- व्यापार मंडल तल्लीताल द्वारा स्वतंत्रता दिवस समारोह का आयोजन किया गया। प्रातः 09 बजे सर्वप्रथम क्रांति चौक पर ध्वजारोहण किया गया तथा देशभक्ति के नारे तथा गाने गाये गए। इसके उपरान्त तल्लीताल डांठ पर काबीना मंत्री श्रीमती रेखा आर्य तथा विधायक नैनीताल श्रीमती सरिता आर्या द्वारा वरिष्ठ नागरिकों को नैनीताल रत्न की उपाधि देकर सम्मानित किया गया जिनमे श्री बिहारी लाल साह जी, श्री भारत लाल शाह जी, श्री रवैल सिंह आनंद जी, श्री जॉन बरनार्ड जी, मो० अनीस जी, श्री सईद अहमद जी, श्रीमती लक्ष्मी देवी, श्री ओ पी साह जी, श्रीमती पुष्पा साह जी शामिल रहे।
तदोपरांत बाज़ार क्षेत्र में अनेक रंगारंग खेल प्रतियोगिताएं आयोजित की गई जिसमें रसगुल्ला, पेप्सी , पेस्ट्री तथा बन टिक्की खाने आदि कई आकर्षक कार्यक्रमों का कंपटीशन आयोजित किया गया । तीन वर्गो में बोरा रेस आयोजित की गई। महिला वर्ग- में प्रथम उर्मी बिष्ट, द्वितीय किरन साह, तृतीय नीमा रौतेला रहीं । पुरुष वर्ग – में प्रथम अक्षत साह, द्वितीय ज़ैद, तृतीय रजा एवं हर्ष साह रहे । बच्चों के वर्ग में- प्रथम दीपांशु, द्वितीय माही , तृतीय अनूवीर रहे। म्यूजिकल चेयर रेस महिला वर्ग- प्रथम मंजू लोनी पंत, द्वितीय मोना, तृतीय पलक नारंग रहीं । बच्चों के वर्ग में – प्रथम उत्कर्ष सिंह बिष्ट , वित्तीय दीपांशु कुमार, तृतीय ह्रिद्यांशू पन्त रहे ।
रस्सा खेंच प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार नगद 51OO के विजेता रहे प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल मल्लीताल इकाई तथा रनर अप रहे 2100 का नगद इनाम जीतने वाले तल्लीताल के युवा व्यवसाईयों की टीम रही । बच्चों का मुख्य आकर्षण वाली फैंसी ड्रेस कंपटीशन में जूनियर वर्ग में प्रथम अवर्णिका जोशी, द्वितीय प्रतिष्ठा बोरा, तृतीय कायरा कमल , दो संतावना पुरस्कार भाग्येश और परी बिष्ट को दिए गए। सीनियर वर्ग में मनमोहक नृत्य करके समृद्धि बिष्ट ने सबका मन मोह लिया तथा प्रथम पुरस्कार की विजेता रही। द्वितीय पुरस्कार वैद्य उप्रेती को मिला तथा तृतीय पुरस्कार काव्यांश को दिया गया।
व्यापार मंडल के समस्त पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं ने एकजुटता के साथ समारोह को सफल बनाया पुरस्कार वितरण करने में तल्लीताल बाजार सभासद श्रीमती प्रेमा अधिकारी सामाजिक कार्यकर्ता श्रीमती सरस्वती खेतवाल तथा श्रीमती मुन्नी तिवारी, श्री सईद अहमद आदि मौजूद थे। विभिन्न प्रतियोगिताओं का संचालन जिला कार्यकारिणी सदस्य मोहम्मद फैज़ के साथ युवा व्यापारी श्री धीरज पंत , श्री सुमित पंत ने किया। समारोह को सफल बनाने के लिए पदाधिकारियों/ प्रतिभागियों / तथा दर्शकों का व्यापार मंडल अध्यक्ष श्री मारुति नंदन साह ने धन्यवाद एवं आभार व्यक्त किया और बच्चों को देशभक्ति, ईमानदारी और कर्तव्यनिष्ठता की सीख देते हुए उनसे इस राह पर चलने का वायदा लिया। समारोह के अंत में बच्चों द्वारा राष्ट्रगान गाया गया। समस्त कार्यक्रम का संचालन व्यापार मंडल महामंत्री अमनदीप सिंह ने किया।
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -
Naini Live is a news portal which provides news across Uttarakhand and Madhya Pradesh. We do provide advertisement services as well.