20 सालों से चली आ रही परंपरा बनी रही बरकरार , शहीद मेजर राजेश अधिकारी को दी भावपूर्ण श्रद्धांजलि

Share this! (ख़बर साझा करें)

न्यूज़ डेस्क  , नैनीताल  ( nainilive.com )- कारगिल विजय दिवस के अवसर पर जहाँ आज देश  राष्ट्र के अमर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित कर रहा और कारगिल के वीर योद्धाओं के शौर्य गाथाओं को याद कर उनके त्याग औरसमर्पण के प्रति कृतज्ञ है, वही इस दिन प्रतिवर्ष की तरह होने वाले कार्यक्रम  भी कोरोना की भेंट चढ़ गए. पूरे देश सहित राज्य और जिले भर में भी सूक्ष्म कार्यक्रम के माध्यम से ही कोरोना योद्धाओं को श्रद्धांजलि अर्पित की गयी और याद किया गया. हालांकि सोशल मीडिआ पर राष्ट्र ने अपने अमर शहीदों को भावपूर्ण स्मरण किया।

वहीँ नैनीताल में भी अमर शहीद राजेश अधिकारी की मूर्ती पर कोई कार्यक्रम नहीं होने व् नगर में लॉक डाउन के कारण से दिन भर सन्नाटा पसरा रहा.  लेकिन नगर के वरिष्ठ पत्रकार एवं कुमाऊं विश्वविद्यालय के पत्रकारिता एवं जन संपर्क विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो गिरीश रंजन तिवारी द्वारा 20 बरस पहले शुरू की गयी परंपरा को आज भी निभाकर जीवित रखा गया. २० वर्ष पहले उनके द्वारा आज ही के दिन शहीद मेजर राजेश अधिकारी के चित्र के सामने दीप प्रज्वल्लित कर एवं पुष्प अर्पित कर राष्ट्र के प्रति उनके बलिदान के प्रति कृतज्ञता ज्ञापित करने की परंपरा को कोरोना भी  नहीं रोक पाया।

यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल:स्नोव्यू वार्ड नं 5 से प्रत्याशी पत्रकार प्रकाश पाण्डेय का वादा: निष्पक्ष और ईमानदारी के साथ वार्ड की समस्याओं का होगा निस्तारण

प्रो तिवारी के अनुसार – 2000 में मैंने दर्शन घर में कारगिल विजय दिवस पर मोमबत्ती जला कर शहीदों को श्रद्धांजलि देने और मेजर राजेश अधिकारी को याद करने की शुरुआत की थी। शुरुआत में अकेले ही, फिर राजेश की भाभी करुणा अधिकारी भी आने लगीं। बाद में यहां स्व. राजेश अधिकारी की मूर्ति भी लग गई। कुछ वर्ष पूर्व से लेक सिटी वेलफेयर क्लब की महिलाएं भी कार्यक्रम में जुटने लगीं। बीते सालों में 40-50 लोग जुटने लगे। कोरोना व lockdown के कारण
इस बार लोग नहीं आ सके। मैंने व करुणा जी ने कुसुम व पूरन नेगी के साथ परंपरा निभाई।
इस बार फिर अकेले।
How history repeats itself 

 

नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page