मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के अंतर्गत होगा वृहद्ध पौधारोपण कार्यक्रम – डीएम Haridwar

हरिद्वार ( nainilive.com )– निर्वाचन आयोग से प्राप्त निर्देशों के क्रम में जनपद में 5 जून से 20 जुलाई तक बृहद्ध स्तर पर पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। जिसकी तैयारियों के संबंध में जिलाधिकारी कर्मेंद्र सिंह ने एक महत्वपूर्ण बैठक जिला कार्यालय सभागार में ली।
उन्होंने निर्देशित करते हुए कहा कि जनपद के सभी बूथों पर विश्व पर्यावरण दिवस 5 जून से 20 जुलाई के मध्य सभी मतदान केंद्रों पर वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने निर्देशित करते हुए कहा कि कार्यक्रम से सफल आयोजन हेतु जनप्रतिनिधियों को भी शामिल किया जाए तथा पौधा लगाने वाले व्यक्तियों को समय समय पर पौधे की देखरेख हेतु भी प्रेरित किया जाए। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि पौधारोपण की निगरानी हेतु ज्योटैग फोटो उपलब्ध कराई जाएं। उन्होंने सभी बूथों पर पौधरोपण हेतु गाँववार रोस्टर जारी करने के निर्देश दिए। उन्होंने कार्यक्र के सफल आयोजन हेतु सेक्टर ओर जोनल मैजिस्ट्रेट तैनात करने के भी निर्देश दिए। उन्होंने रोस्टर के अनुसार विभिन्न विभागीय अधिकारियों तथा कर्मचारियों की ड्यूटी लगाने के निर्देश दिए। उन्होंने डेटा कलैक्शन तथा सूचनाओं के आदान प्रदान हेतु अलग से व्हाट्सएप ग्रुप बनाने के निर्देश दिए।
उन्होंने निर्देशित करते हुए कहा कि इच्छुक दिव्यांग व बुजुर्ग मतदाताओं के आवास पर भी वृक्षारोपण की व्यवस्था की जाए। उन्होंने बीएलओ, वीडीओ, पटवारी एवं लेखपाल सहित विभिन्न कार्मिकों की ड्यूटी लगाने के निर्देश दिए।
बैठक में डीएफओ वैभव सिंह, अपर जिलाधिकारी दीपेंद्र सिंह नेगी, उप जिलाधिकारी जितेंद्र कुमार, मुख्य शिक्षा अधिकारी केके गुप्ता, जिला विकास अधिकारी वेद प्रकाश, जिला शिक्षाधिकारी आशुतोष भंडारी, मुख्य उद्यान अधिकारी तेजपाल सिंह, स्वीप सदस्य डॉ.संतोष चमोला, अमरीश चौहान, तहसीलदार सचिन कुमार, विकास अवस्थी, प्रताप सिंह चौहान, दयाराम आदि उपस्थित थे।
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -

Naini Live is a news portal which provides news across Uttarakhand and Madhya Pradesh. We do provide advertisement services as well.