ग्राउंड जीरो पर उतरकर केंद्रीय मंत्री ने लिया जायजा, कहा नैनीताल सहित सभी पर्यटक स्थल सौ फीसदी सुरक्षित

Share this! (ख़बर साझा करें)

प्रदेश में आने वाले पर्यटको को दी सुरक्षा की गारंटी।

ग्राउंड जीरो पर उतरकर मंत्री ने लिया जायजा।

भवाली ( nainilive.com )- केंद्रीय रक्षा एवं पर्यटन राज्य मंत्री अजय भट्ट ने सोमवार को भवाली रेंज से सटे जंगलो का दौरा किया कहा कि जंगलो में लगी आग पर सरकार ने 36 घंटे में काबू पाया है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रशासन के साथ बैठक कर वनाग्नि से निपटने के सख्त निर्देश अधिकारियों को दिए है। बताया कि जंगलो में वन विभाग व एन डी आर एफ के साथ ही सेना द्वारा हेलीकाप्टर के माध्यम से आग पर पूर्ण रूप से काबू पा लिया गया है। कहा की नैनीताल सहित सभी पर्यटक स्थल पूरी तरह सुरक्षित है।

यह भी पढ़ें 👉  9वीं एवं 10वीं में पढ़ने वाले इन छात्रों को भी मिलेगी पीएम यशस्वी योजना के तहत छात्रवृत्ति , ऐसे करें आवेदन

प्रदेश में आने वाले सभी पर्यटको की सुरक्षा की गारंटी सरकार की है। कहा कि सरकार अपनी पूरी क्षमता से कार्य कर रही है। केंद्रीय मंत्री ने लोगो से वनाग्नि की घटनाये रोकने में प्रशासन के सहयोग करने की अपील भी जनता से की। वही जिले के डीएफओ चन्द्रशेखर जोशी ने बताया कि डिवीजन में वनाग्नि की कुल 28 घटनाये रिपोर्ट हुई थी जिससे 33 हेक्टेयर के आस पास जंगल प्रभावित हुआ जो अब पूरी तरह कंट्रोल में है। कहा कि डिवीजन में कुल 11 लोगो को वन आधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया है।

यह भी पढ़ें 👉  त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर घर-घर जाकर होगा मतदाता सूची की गणना एवं सर्वे कार्य

कहा कि विभाग के अधिकारी व कर्मचारी से पूर्ण मुस्तेदी के साथ कार्य कर रहे है। वनाग्नि की घटना की वह खुद मॉनिटरिंग कर रहे है। कहा कि वनाग्नि घटना पर विभाग का रेस्पॉन्स टाइम तेज हो इसके लिए सभी अधिकारियों की जिम्मेदारी तय करी गयी है वे खुद भी मौके पर पहुच रहे है। महिला मोर्चा की प्रदेश महामंत्री भावना मेहरा प्रदेश कार्यकारणी सदस्य गोपाल रावत मण्डल अध्यक्ष पंकज अद्वेति शिवांशु जोशी नीतु जोशी प्रकाश आर्या गीतेश त्रिपाठी कुंदन चिलवाल दवेंद्र बिष्ट सचिन गुप्ता मोहम्मद जावेद एस डी ओ राजकुमार रेंजर विजय मेलकानी सहित वन विभाग के अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।

Ad
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page