इंटेलिज्ञान और सिडबी के सहयोग से उन्नति स्टार्टअप एवं एंटरप्रेन्योरशिप नॉलेज कार्यक्रम का आयोजन 29 अक्टूबर को होगा पिथौरागढ़ में
पिथौरागढ़ ( nainilive.com )- इंटेलिज्ञान के द्वारा और सिडबी के सहयोग से उन्नति स्टार्टअप एवं एंटरप्रेन्योरशिप नॉलेज कार्यक्रम का आयोजन 29 अक्टूबर 2021 को सीमांत इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी पिथौरागढ़ में किया जाना है। इसमें युवाओं को स्टार्टअप एवम उद्योग से जुड़ी जानकारी दी जाएगी।
इस कार्यक्रम में जिला उद्योग केंद्र पिथौरागढ़ , सीमांत इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी पिथौरागढ़ और हेडस्टार्ट फाउंडेशन सहयोगी है। इसका फ्री रजिस्ट्रेशन इंटेलिज्ञान की वेबसाइट www.intelligyan.in/events पर चल रहा है। इच्छुक छात्र छात्राएं एवम युवा भी इस कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए अपना फ्री रजिस्ट्रेशन करा सकते है।
ब्रस्पस्तिवार को टीम इंटेलिज्ञान ने छात्र छात्राओं के साथ मिलकर आगामी कार्यक्रम की रूप रेखा तैयार की। इसमें इंटेलिज्ञान के सीईओ वरुण तिवारी, ऑपरेशन हेड शैलेंद्र बिष्ट, प्रोग्राम को-ऑर्डिनेटर सोनी अनीश एनी सीमांत कालेज से प्रो तरु मेहरा , प्रो प्रांजलि, छात्र सुकृत ध्यानी, जगदीप पटवाल, विजय , अभिनव, अभिषेक , हिमांशु, शुभम, आदित्य, दीपक, छात्रा सौम्या, इशिका, भावना, कनक आदि मौजूद थे।
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -
Naini Live is a news portal which provides news across Uttarakhand and Madhya Pradesh. We do provide advertisement services as well.