पं पंत की कृतियों से उनके साहित्यिक व्यक्तित्व का भी पता चलता है – प्रो एल एम जोशी

Share this! (ख़बर साझा करें)

न्यूज़ डेस्क , नैनीताल ( nainilive.com )- भारत रत्न पंडित गोविन्द बल्लभ पंत के 135 वें जन्म दिवस पर कुमाऊं विश्वविद्यालय के डी एस बी परिसर के हिमालय संग्रहालय में पं. गोविन्द बल्लभ पंत के जीवनवृत्त पर एक प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। प्रदर्शनी की शुरुआत दीप प्रज्वलन और राष्ट्रगान के साथ हुई , साथ ही एन. सी. सी. कैडेट्स द्वारा देशभक्ति के गीत गाये गये।

कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए परिसर निदेशक डॉ. एल. एम. जोशी ने कहा कि पं पंत एक महान स्वतंत्रता संग्राम सेनानी तो थे ही तथा ही उनकी कृतियों से उनके साहित्यिक व्यक्तित्व का भी पता चलता है। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि संकायाध्यक्ष कला प्रो० इन्दु पाठक ने कहा कि पं. गोविन्द वल्लभ पंत उत्तराखंड के साथ ही पूरे देश की धरोहर हैं। हमें उन पर और उनके कार्यों पर गर्व होना चाहिए।

यह भी पढ़ें 👉  आयुक्त दीपक रावत ने किया निमार्णाधीन जमरानी बांध परियोजना का स्थलीय निरीक्षण

कार्यक्रम की विशिष्ट अतिथि प्रो. नीता बोरा शर्मा (कुलानुशासक) ने ऐसे आयोजन करने हेतु विभाग का आभार व्यक्त किया और पं.पंत के जीवन से प्रेरणा लेने का विद्यार्थियों से आग्रह किया। इस कार्यक्रम की संयोजक एवं विभागाध्यक्ष इतिहास प्रो सावित्री कैड़ा जंतवाल ने पं. पंत के समग्र जीवन पर प्रकाश डालते हुए पं पंत द्वारा महिलाओं और दलित जातियों के उत्थान हेतु किये गये कायों से प्रेरणा लेने की बात कही।

यह भी पढ़ें 👉  कुमाऊं आयुक्त दीपक रावत ने किया डीएम नैनीताल कार्यालय का वार्षिक निरीक्षण , खामियों पर जताई नाराजगी

कार्यक्रम का संचालन करते हुए डा. रीतेश शाह ने पंडित गोविन्द बल्लभ पंत के विभिन्न अनछुए पहलुओं पर प्रकाश डालते हुए कहा कि पं पंत बहुमुखी प्रतिभा के धनी थे । इस अवसर पर प्रो. अर्चना श्रीवास्तव , डॉ. संजय घिल्डियाल , डा. ज्योती जोशी, डा. भुवन चन्द्र, डा. पूरन सिंह अधिकारी, डा. भुवन शर्मा, डा. हरद‌याल जलाल , डा. विरेन्द्र पाल, डा. गिरीश चंद्र , डा. आशीष मेहता, अमित दरम्बाल, भुवन पाठक, शिवराज कपकोटी सहित दर्जनों छात्र उपस्थित थे।

यह भी पढ़ें 👉  आयुक्त दीपक रावत के हल्द्वानी नगर के स्थलीय निरीक्षण में निकली खामियां , जताई गहरी नाराजगी
Ad
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page