योगी सरकार ने किए 4.5 साल पूरे…साधा विपक्ष ने निशाना, कहा, विज्ञापन और दावे अधिकांश हवा-हवाई

Share this! (ख़बर साझा करें)

UP न्यूज डेस्क (nainilive.com)- रविवार यानी की 19 सितंबर को योगी सरकार ने अपने कार्यलय के साढ़े चार साल पूरे कर लिए। जिसके चलते विपक्षों ने सरकार पर जमकर निशाना साधा है। जी हां दरअसल बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय राध्यक्ष मायावती और कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गांधी ने ट्वीट करते हुए योगी सरकार पर हमला बोला है। इस दौरान बसपा प्रमुख ने ट्वीट कर कहा कि, यूपी भाजपा सरकार द्वारा ’बदलाव के 4.5 वर्ष’ का विज्ञापन व दावे अधिकांश हवा-हवाई व जमीनी हकीकत से बहुत दूर. इनकी कथनी व करनी में अन्तर होने के कारण ख़ासकर यहां की बढ़ती ग़रीबी, बेरोज़गारी व महंगाई आदि से जनता की बदहाली जग-ज़ाहिर.

बता दे कि दूसरी ओर कांग्रेस की महासचिव और यूपी प्रभारी प्रियंका गांधी ने कहा कि, उप्र सरकार को चाहिए था कि 4.5 सालों पर जनता के सवालों का जवाब दे, लेकिन नहीं. फिर झूठ, झूठ और सिर्फ झूठ. उन्होंने आगे लिखा, लाखों खाली पदों पर नौकरियां देने और लटकी भर्तियां कराने पर,नकिसान को गन्ना, गेहूं, धान, आलू के दाम देने में, बिजली के दाम कम करने में, महंगाई रोकने में उप्र सरकार फेल रही.

Ad
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page