यहां घर से चल रही थी आईपीएल पर सट्टेबाजी, गिरफ्तार
हल्द्वानी ( nainilive.com )- पुलिस ने आईपीएल मैच में सट्टेबाजी के धंधे का भंडाफोड़ किया है। इस मामले में नौ आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। ये आरोपी गिरोहबंद तरीके से घर से ही ऑनलाइन सट्टे का कारोबार चला रहे थे। नैनीताल एसओजी और बनभूलपुरा पुलिस को लंबे समय से लाइन नंबर 17 में जावेद के घर के पास ऑनलाइन सट्टा लगाए जाने की सूचना पुलिस को मिल रही थी। शुक्रवार को पुलिस मौके पर छापा मारकर नौ लोगों को धर दबोचा।
गिरफ्तार आरोपियों में जावेद निवासी लाइन नंबर 17 बनभूलपुरा, वाशिद निवासी लाइन नंबर 18 जीआईसी के पास बनभूलपुरा, मो. रवीश निवासी लाइन नंबर 18 जीआईसी के पास बनभूलपुरा, जावेद निवासी गौजाजाली, फईम अहमद निवासी लाइन नंबर 13 गफ्फारी मस्जिद के पास बनभूलपुरा, कलीम निवासी लाइन नंबर लाल मस्जिद के पास, सुलेमान निवासी लाइन नंबर 12 आचार वाली दुकान के पास बनभूलपुरा, मुर्तिवुर रहमान निवासी लाइन नंबर 13 बनभूलपुरा और नवे इम्तियाज निवासी नई बस्ती गोपाल मन्दिर बनभूलपुरा शामिल हैं। इनके पास से 31 हजार 370 रुपए की नगदी और 8 मोबाइल फोन बरामद हुए हैं। पुलिस ने इनके खिलाफ जुआ अधिनियम के रिपोर्ट दर्ज कर ली है।
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -
Naini Live is a news portal which provides news across Uttarakhand and Madhya Pradesh. We do provide advertisement services as well.