अचम्भित करने वाली ये तस्वीरें पृथ्वी के नही,  लाल ग्रह के धरती की हैं

अचम्भित करने वाली ये तस्वीरें पृथ्वी के नही,  लाल ग्रह के धरती की हैं

अचम्भित करने वाली ये तस्वीरें पृथ्वी के नही,  लाल ग्रह के धरती की हैं

Share this! (ख़बर साझा करें)

टोही ऑर्बिटर की 15 वर्षगांठ पर नासा ने मंगल की बेपनाह सुंदर तस्वीरों को दिखाया है। 

ये तस्वीरें प्रमाण हैं वैज्ञानिकों के दिन रात मेहनत की 

न्यूज़ डेस्क , नैनीताल ( nainilive.com )- ये तस्वीरें अविस्मरणीय है, अचम्भित करने वाली हैं, जो हमारी धरती की नही बल्कि हमारे पड़ोसी लाल ग्रह मंगल की हैं, जो बताती हैं कि मंगल का हर चेहरा फोटोजेनित है, मन को भाने वाला है। पृथ्वी की तरह मंगल का हर जर्रा बेपनाह खूबसूरत है। बेशक मंगल पर जीवन नही, लेकिन यकीन से ये भी नही कहा जा सकता कि कभी वंहा जीवन न रहा हो। मंगल का अतीत कुछ भी रहा हो, मगर वर्तमान जीवन के अभाव में बेजान नजर आता है। वर्तमान से आगे भविष्य की बात करें तो इसमें दोराय नही कि ब्रह्मांड के किसी दूसरे ग्रह पर जीवन होगा तो वह मंगल ही होगा। इस उम्मीद पर दुनिया के वैज्ञानिक एकजुट हैं और इस सपने को  यथार्थ में बदलने के लिए पिछले करीब पांच दशक से दिन रात काम कर रहे हैं। 

यह भी पढ़ें : उत्तराखंड के प्राचीन इतिहास पर बन रही सीरीज गदेरा के निर्देशक योगेश वत्स पहुंचे नैनीताल


इन सबके बीच खास बात ये है कि नासा ने वैज्ञानिकों के अथक परिश्रम को लेकर मंगल भूमि की तस्वीरें  पेश की हैं। आप भी इन तस्वीरों का लुत्फ उठाइये और बताइये कि ये तस्वीरें कंहा से कम खूबसूरत नही है। नासा का इन तस्वीरों को पेश करने का आज खास मकसद है। जी हां नासा का मिशन टोही ओर्बिटर को लॉन्च किए 15 साल होने को है। टोही की 15वी वर्षगांठ का जशन मनाने के लिये नासा जबरदस्त तैयारियों में जुटा हुआ है। 

यह भी पढें : यादों के झरोखों में नैनीताल गोल्फ की वो एक पहाड़ी

नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page