नैनीताल जिले में बनेगी तीन नई पुलिस चौकी

Share this! (ख़बर साझा करें)
  • सबसे अधिक चौकी वाला थाना बन जाएगा मुखानी

हल्द्वानी ( nainilive.com )- मुखानी थाना जल्द ही सबसे अधिक चौकी वाला थाना बन जाएगा। यहां तीन और नई चौकियां स्थापित होंगी। अधिकारियों ने चौकी निर्माण की योजना को अमलीजामा पहनाना शुरू कर दिया है। चौकी के लिए जमीन तलाशने का कार्य शुरू हो गया है। इसके बाद इस थाना क्षेत्र में छह चौकी हो जाएंगी। अधिकारियों का दावा है कि इस विस्तार से अपराधों पर अंकुश लगाना और आसान होगा।

मुखानी थाना क्षेत्रफल की दृष्टि से जिले का सबसे बड़ा थाना है। इस थाने में तैनात पुलिसकर्मी 20 किमी के क्षेत्रफल को कबर करते हैं। मुखानी थाने में पहले से लामाचौड़, आरटीओ, आम्रपाली पुलिस चौकी बनी हुई है। बावजूद अपराध पर अंकुश लगाना मुश्किल होता है। यहां आए दिन नशे में धुत शातिर किसी न किसी वारदात को अंजाम देते रहते हैं। ऐसे में यहां पुलिस चौकी की कमी स्वयं खाकी को खलती है। इसी को ध्यान में रखते हुए अधिकारियों ने चंबल पुल के पास, जज फार्म एवं सेंट्रल अस्पताल के पास चौकी बनाने का निर्णय लिया है। अब इसके लिए जमीन तलाशी जा रही है। जमीन मिलने के बाद यहां चौकी का निर्माण शुरू हो जाएगा। थानाध्यक्ष कविंद्र शर्मा ने बताया कि चौकियों का निर्माण जन सहयोग से किया जाना है। उन्होंने क्षेत्रीय लोगों से जमीन दिलाने और चौकी निर्माण में मदद की अपेक्षा की है।

यह भी पढ़ें 👉  कुमाऊं विश्वविद्यालय के 19 वें दीक्षांत समारोह में अभिनेता ललित मोहन तिवारी को डी-लिट एवं प्रोफेसर डीपी सिंह को डीएससी मानद उपाधि से किया विभूषित
Ad
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page