कुमाऊँ विश्वविद्यालय के तीन शिक्षकों को मिला टीचर ऑफ दी ईयर पुरूस्कार,5 सितम्बर को देहरादून में मुख्यमत्री धामी करेगें सम्मानित

Share this! (ख़बर साझा करें)

न्यूज़ डेस्क , नैनीताल ( nainilive.com )- कुमाऊँ विश्वविद्यालय नैनीताल के रसायन विज्ञान विभाग की एशोसियेट प्रोफेसर डा0 गीता तिवारी को टीचर ऑफ दी ईयर पुरूस्कार शिक्षक दिवस 5 सितम्बर को देहरादून में मुख्यमत्री श्री पुष्कर सिंह धामी सम्मानित करेगें। दिव्य हिमगिरी, उत्तराखण्ड तकनीकी विश्वविद्यालय, यूकोस्ट देहरादून, द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में श्री देव समुन विश्वविद्यालय उत्तराखण्ड तथा प्रावधिक शिक्षा परिषद तथा सर्व शिक्षा अभियान द्वारा प्रायोजित किया गया है। चयन समिति के अध्यक्ष श्री देव समुन विश्वविद्यालय उत्तराखण्ड के कुलपति प्रोफेसर पी0 पी0 ध्यानी, हेमवती नंदन बहुगुणा केन्द्रिय विश्वविद्यालय गढ़वाल की कुलपति प्रोफेसर अनुपमा नौटियाल, आयुर्वेद विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर सुनील जोशी, कुलाधिपति डी0आई0टी0 श्री एन0 रविशंकर, निदेशक शोध एवं प्रसार कुमाऊँ विश्वविद्यालय नैनीताल प्रोफेसर ललित तिवारी, कुलपति पेट्रोलियम विश्वविद्यालय, प्रोफेसर सुनीय रॉय, ग्राफिक एरा विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर राकेश शर्मा, डा0 मीना जौनसारी निदेशक माध्यमिक शिक्षा, इं0 जे0 एस0 नेगी, संयुक्त निदेशक, आई0 टी0 आइ0र्, उत्तराखण्ड, इं0 आर0 पी0 गुप्ता शामिल रहे। आयोजक सचिव कुॅवर राज अस्थाना ने बताया कि चौथा वर्ष है जब ये पुरूस्कार दिये जा रहे है। डा0 गीता तिवारी ने आज ऑनलाइन टीचिंग यूट््यूब के माध्यम से 194 से अधिक रसायन विज्ञान विभाग की विडीयो जारी कर बेहतर शिक्षण की कलाये प्रदर्शित की। उनके 83 से अधिक शोध पत्र तथा नोवा पब्लिशर न्यूयार्क, यू0एस0ए0 में भी उनकी पुस्तक प्रकाशित हो चुकी है। इस वर्ष डा0 गीता तिवारी के 13 शोध पत्र जिनका ईम्पैक्ट फैक्टर 9.2 है एवं 3 बुक चैप्टर प्रकाशित हो चुके है।


रसायन विज्ञान विभाग डी0 एस0 बी0 परिसर, नैनीताल क ही प्रोफेसर नंद गोपाल साहू को एक्सीलेंस इन रिर्सच अवार्ड में शिक्षक दिवस पर मुख्यमंत्री द्वारा पुरूस्कृत किया जायेगा। प्रोफेसर साहू ने ग्राफीन निर्माण में उत्कृष्ट शोध तथा 2020 में 2 पेटेन्ट हासिल किये तथा 5 पेटेंन्ट फाईल किये गये है। उनके कुल शोध पत्र 105 तथा इस वर्ष 12 शोध पत्र प्रकाशित हुए है जिनका ईम्पैक्ट फैक्टर 42 है वो रोयल सोसाइटी फैलो तथा नैनो टैक्नोलॉजी के 2 प्रतिशत वैज्ञानिको में शामिल है।

यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल:स्नोव्यू वार्ड नं 5 से प्रत्याशी पत्रकार प्रकाश पाण्डेय का वादा: निष्पक्ष और ईमानदारी के साथ वार्ड की समस्याओं का होगा निस्तारण


रसायन विज्ञान के शोध छात्र गौरव टट््रारी को एक्सीलेंस इन रिर्सच अर्वाड मिला है इनके इस वर्ष 5 शोध पत्र जिनका ईम्पैक्ट फैक्टर 15 है प्रकाशित हुए है तथा 5 फाइल पेटेंट में इनकी भूमिका रही है। कुलपति प्रोफेसर एन0 के0 जोशी, निदेशक प्रोफेसर एल0 एम0 जोशी, परीक्षा नियत्रंक प्रोफेसर एच0 एस0 बिष्ट विभागाध्यक्ष प्रोफेसर ए0 बी0 मेलकानी सहित संकायाध्यक्ष प्रौफेसर एस0 सी0 सती, निदेशक डी0 आई0 सी0 प्रोफेसर संजय पतं एवं कुमाऊँ विश्वविद्यालय शिक्षक संक्ष कूटा के कोषाध्यक्ष डा0 विजय कुमार सहित अन्य पदाधिकारियों ने बधाई एवं शुभकामनाए दी है।

यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल:स्नोव्यू वार्ड नं 5 से प्रत्याशी पत्रकार प्रकाश पाण्डेय का वादा: निष्पक्ष और ईमानदारी के साथ वार्ड की समस्याओं का होगा निस्तारण
Ad Ad Ad Ad
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page