नैनीताल जनपद में स्वास्थय सुविधाओं को बेहतर करने के लिए जिलाधिकारी धीराज गर्ब्याल ने जारी किये 1 करोड़ से ज्यादा की धनराशि

कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए नैनीताल जनपद में नई एसओपी तत्काल प्रभाव से हुई लागू , जाने क्या है खुला और क्या है बंद ?

कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए नैनीताल जनपद में नई एसओपी तत्काल प्रभाव से हुई लागू , जाने क्या है खुला और क्या है बंद ?

Share this! (ख़बर साझा करें)

न्यूज़ डेस्क , हल्द्वानी ( nainilive.com ) – कोरोना काल में लोगो को और अधिक बेहतर जन स्वास्थ्य की सुविधाएं दिए जाने के उद्देश्य से जिलाधिकारी श्री धीराज गर्ब्याल ने जनपद के चिकित्सालयो में जनता को और अधिक स्वास्थ्य सुविधाये उपलब्ध कराने के लिए उपकरण क्रय हेतु जिला योजना मद से मुख्य चिकित्साधिकारी को 106.10 लाख जारी किये।

कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए नैनीताल जनपद में नई एसओपी तत्काल प्रभाव से हुई लागू , जाने क्या है खुला और क्या है बंद ?


मुख्य विकास अधिकारी श्री नरेन्द्र सिह भण्डारी ने बताया कि जिलाधिकारी के निर्देशो पर जनपद मे विभिन्न चिकित्सालयों स्वास्थ्य सुविधाये और बेहतर करने हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र कालाढंूगी मे ई-पर्ची तथा लैपटाप, प्रिन्टिर खरीद हेतु 70 हजार एवं कालाढूगी में नाॅनस्टैस एवं डिजिटल एक्सरे मशीन लैपटाप के लिए 3.70 लाख, सा0स्वा0के0 बेतालघाट मे इन्टरनैट संयोजन हेतु एनआईसी द्वारा स्वान संयोजन हेतु 1.50 लाख इसी तरह गरमपानी सा0स्वा0के0 में भी इन्टरनैट संयोजन हेतु एनआईसी द्वारा स्वान संयोजन, सीआर सिस्टम हेत 13.50 लाख, कोटाबाग चिकित्सालय में डिजिटल रेडियो एक्सरे मशीन लैपटाप, नाॅन स्टैªस मशीन, तीन एसी आपूर्ति हेतु 5.20 लाख, सा0स्वा0के0 चिकित्सालय रामगढ मे 300 एम ए मशीन एवं ईसीजी मशीन आपूर्ति हेतु 7.85 लाख, टीबी क्लीनिक हल्द्वानी में एक्सरे मशीन एवं तीन एसी तथा कम्प्यूटर लैपटाप हेतु 15 लाख, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र मोटाहल्दू मे 10 स्टेचर, 10 बैड साइन स्क्रीन एवं एक ईसीजी मशीन हेतु 1.50 लाख, बिन्दुखत्ता, लालकुआं, मोटाहल्दू चिकित्सालय मे लैब हेतु तीन आटो इन्लाइजर 7.50 लाख, सीएमओ कार्यालय मे फोटो स्टेट मशीन हेतु 60 हजार,बेस चिकित्सालय हल्द्वानी मे फूली आटोमेटिक वाई कैमेस्टी इन्लाइजर मशीन कोविड कार्य हेतु दो रेफ्रिजरेटर हेतु 12.30 लाख,सीएमएसडी हल्द्वानी में डीवीएस रेफ्रिजरेटर हेतु 30 हजार, जनपद के विभिन्न चिकित्सालयों में स्टेशनरी अन्य कार्य हेतु 2 लाख,कोविड कार्य हेतु बिजली एवं इन्टरनैट के बिलो के भुगतान हेतु 2 लाख,विभिन्न चिकित्सालयो मे 04 ईसीजी मशीन की आपूर्ति हेतु 2.50 लाख, संयुक्त चिकित्सालय पदमपुरी में सीआ सिस्टम हेतु 12 लाख, बेतालघाट चिकित्सालय मे एक्सरे 300 एनए मशीन हेतु 7.25 लाख, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र भीमताल में लैपटाप प्रिन्टर हेतु 60 हजार तथा रा.ए.चि बजून में आवश्यक उपकरण हेतु 50 हजार, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र भवाली ेमे दो कम्प्यूटर एक प्रिन्टिर हेतु 1 लाख रूपये, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र बैलपडाव मे आवश्यक उपकरणों हेतु 2.50 लाख तथा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मालधन मे एक्सरे मशीन,आरओ, वाटर कूलर तथा सैक्शन मशीन हेतु 6 लाख 10 हजार रूपये जारी किये।
जिलाधिकारी श्री गर्ब्याल ने निर्देश दिये कि चिकित्सा उपकरणो की खरीद मे गुणवत्ता पर विशेष ध्यान दिया जाए।

नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page