नैनीताल के लिए आज का दिन दुख भरा, समाजसेवी कुंदन नेगी और पुलिस कांस्टेबल प्रवीण बिष्ट का असामयिक निधन
नैनीताल ( nainilive.com )- नैनीताल के लिए आज का दिन दुखद समाचार लेकर आया । नगर में एक साथ दो लोगों के निधन के समाचार से शोक का मौहौल हो गया । प्रसिद्ध समाजसेवी , राज्य आंदोलनकारी, रामसेवक सभा के सक्रिय सदस्य व ब्लड बैंक नैनीताल में सक्रिय कुंदन नेगी (60) का आज दिल्ली में निधन हो गया है। जानकारी के मुताबिक कुंदन नेगी पीलिया और गॉलब्लैडर में स्टोन के कारण काफी दिनों से बीमार थे। रविवार रात को उन्हें सुशीला तिवारी अस्पताल हल्द्वानी में ले जाया गया वहीं से सोमवार सुबह उन्हें हल्द्वानी से इलाज के लिए दिल्ली के ले गए जहां उनका निधन हो गया। कुंदन नेगी बीडी पांडे जिला अस्पताल में ब्लड बैंक में रक्त दान को लेकर सक्रिय रहने के साथ ही गरीब एवम असहाय जनों को सही इलाज दिलाने को लेकर खासे सक्रिय रहते थे। उनके निधन की खबर सुनते ही नगर में शोक की लहर दौड़ गई। उनके निधन पर पूर्व विधायक डॉ नारायण सिंह जंतवाल , पूर्व पालिकाध्यक्ष मुकेश जोशी , गिरीश कांडपाल, मनोज साह सहित काफी नगरवासियों ने दुख व्यक्त किया।
वहीं नैनीताल के जू रोड, लोअर डांडा कंपाउंड निवासी और वर्तमान में अल्मोड़ा पुलिस के हेड कानि0 श्री प्रवीन सिंह बिष्ट का भी लंबी बीमारी के बाद असामयिक निधन हो गया । प्रवीण बिष्ट उम्र लगभग 43 वर्ष , वर्ष 2001 में उत्तराखण्ड पुलिस में आरक्षी के पद पर भर्ती हुए थे। वर्तमान में परिक्षेत्रीय कार्यालय नैनीताल में सम्बद्ध थे। श्री प्रवीन सिंह बिष्ट काफी लम्बे समय से बीमारी से ग्रसित थे। जिनका वर्तमान में किंग जाँर्जेस मेडिकल यूनिवर्सिटी हाँस्पिटल लखनऊ में उपचार चल रहा था। आज दिनांक- 16.10.2023 को उपचार के दौरान इनका देहावसान हो गया है। उनके पिता श्री माधो सिंह बिष्ट ऑडिट विभाग से सेवानिवृत हुए हैं और नैनीताल में रहते हैं ।
अलमोड़ा पुलिस ने अपने शोक संदेश में लिखा है कि पुलिस विभाग में भर्ती होने के उपरांत इनके द्वारा सदैव मेहनत, लगन व कर्तव्यनिष्ठा से कार्य किया गया। पुलिस विभाग में आपके योगदान को हमेशा याद रखा जाएगा। अल्मोड़ा पुलिस बल दिवंगत आत्मा को श्रद्धासुमन अर्पित कर शोक संतप्त परिवार के प्रति गहन संवेदना व्यक्त करता है।
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -
Naini Live is a news portal which provides news across Uttarakhand and Madhya Pradesh. We do provide advertisement services as well.