सरोवर नगरी में लौट रही है पर्यटकों की रौनक

Share this! (ख़बर साझा करें)

संतोष बोरा , नैनीताल ( nainilive.com )- अनलॉक 2 के बाद सरोवर नगरी नैनीताल में धीरे धीरे पर्यटकों का आगमन शुरू हो चुका है। शनिवार को स्थानीय पर्यटकों से सरोवर नगरी में चहल-पहल देखने को मिली, सुबह से हल्की गुनगुनी धूप के बीच, पर्यटकों को नैनीझील की सुंदरता को अपने कैमरों में कैद करते हुए देखा गया।

हल्द्वानी से नैनीताल घुमने आए गुप्ता परिवार ने बताया कि हम हर साल यहाँ आते है। लेकिन इस बार काफी अच्छा महसूस हो रहा है। यहाँ का शांत माहौल काफी सुकून देने वाला है। हालांकि अभी नाव नही चल रही है तो इसलिए वोटिंग नही करने का मलाल है।

यह भी पढ़ें 👉  12 मई को होगा गर्वनर्स कप इंटर स्कूल गोल्फ टूर्नामेंट–2024 का आयोजन

नैनीताल के मौसम का हाल
शहीद मेजर राजेश अधिकारी राजकीय इंटर कालेज के मौसम विज्ञान केंद्र के प्रभारी प्रदीप सिंह बिष्ट ने बताया कि 24 घंटे के भीतर 15 मिलीमीटर बारिश हुई है जबकि अधिकतम तापमान 21 तथा न्यूनतम तापमान 17 डिग्री सेल्सियस रहा वहीं अधिकतम आद्र्रता 91 तथा न्यूनतम आद्र्रता 71 फीसदी रिकार्ड की गई। नैनी झील नियंत्रण कक्ष के प्रभारी रजत पांडे ने बताया कि जहां शुक्रवार को जलस्तर 8 फीट डेढ़ इंच था वह शनिवार को बढ़कर 8 फीट 4 इंच पहुंच गया है। बताया कि 1 जनवरी से लेकर अब तक 858.80 मिलीमीटर बारिश हो चुकी है। पांडे की मानें तो वर्ष 2019 में आज के दिन झील का जलस्तर 1फीट 7 इंच था जबकि बारिश 571.90 मिलीमीटर हो चुकी थी।

यह भी पढ़ें 👉  कुमाऊं विश्वविद्यालय नैनीताल में मिलेगी NCC में C प्रमाण पत्र प्राप्त कैडेट्स को SSB की कोचिंग
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page