नौकुचियाताल में कुमाऊनी उत्पादों का स्वाद ले सकेंगे पर्यटक — डाo बिष्ट

Share this! (ख़बर साझा करें)

महिलाए स्वय स्थानीय उत्पादों के बाजार से बन रही आत्मनिर्भर डाo हरीश सिंह बिष्ट

नैनीताल ( nainilive.com )- नौकुचियाताल में समूह महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए ब्लॉक प्रमुख डाo हरीश सिंह बिष्ट ने आउटलेट का शुभारंभ किया। न्याय पंचायत थपलिया महरागांव की उज्ज्वला कलस्टर की महिलाओं ने आत्मनिर्भरता की ओर बढ़ाया कदम स्वयं सहायता की महिलाओं ने नौकुचिया ताल में आउटलेट का शुभारंभ हुआ। एन आर एल एम द्वारा गठित उज्ज्वला सी एल एफ न्याय पंचायत थपलिया महरा गांव के अन्तर्गत ग्राम पंचायत चनोती में ग्रामीण उद्यम परियोजना सहयोग से स्थानीय उत्पादों के विक्रय हेतु समूह महिलाओं द्वारा निर्मित केनोपी का शुभारंभ किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  कुमाऊं आयुक्त दीपक रावत ने किया डीएम नैनीताल कार्यालय का वार्षिक निरीक्षण , खामियों पर जताई नाराजगी

प्रमुख ने कहा नौकुचियाताल पर्यटन के अति महत्वपूर्ण छेत्र है यहां पर्यटकों को समूह महिलाओं द्वारा स्थानीय उत्पाद का आनंद भी पर्यटको को मिलेगा महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने का प्रयास निरंतर किया जा रहा है कई समूह की महिलाएं इस छेत्र में बेहतर कार्य भी कर रही हैं। समूह महिलाओ ने अपनी आजीविका भी बड़ाई है। पहाड़ की अर्थव्यवस्था महिलाओं पर निर्भर है। महिलाए निश्चित ही अपनी आजीविका से प्राप्त धन का समाज व परिवार के कल्याण में लगाती हैं। इसके पश्चात् विकास खण्ड सभागर में आए फरियादियों की समस्याओं को सुन विभागीय अधिकारियों को समस्याओं के समाधान के निर्देश दिए। राशन कार्ड,पेयजल, मनरेगा की समस्याएं मुख्य रूप से रही।

यह भी पढ़ें 👉  विजय दिवस नैनीताल जिले में मनाया गया उत्साह एवं श्रद्धा के साथ

इस अवसर पर उज्ज्वला सी एल एफ अध्यक्ष राधा कुल्याल, प्रधान चनोती आरती भट्ट, परियोजना प्रबंधक डाo सुरेंद्र मठपाल, मीना कुल्याल, ,सुनीता देवी ,विमला देवी,दीपा देवी,कमला देवी,प्रेमा देवी, हेमा गीता देवी, भावना देवी, प्रेम मेहरा, भैरव दत्त, गोविन्द सिंह,धर्मेन्द्र शर्मा, प्रेम कुल्याल,दुर्गा दत्त, नवीन क्वीरा, चारु बिष्ट,चंदन बिष्ट बीएमएम राहुल जोशी सहित अन्य ग्रामीण उपस्थित रहे।

Ad
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page