दुःखद हादसा : आये थे रिसोर्ट में शादी करने , नाचते नाचते दुल्हन को पड़ा हार्ट अटैक , हुई असामयिक मौत

Naini Live - logo
Share this! (ख़बर साझा करें)

नैनीताल ( nainilive.com )- नैनीताल जिले के एक रिसोर्ट में शादी के लिए आयी हुई युवती की असामयिक मौत से हर कोई स्तब्ध रह गया है। दरअसल , नैनीताल जिले के नौकुचियाताल स्थित एक रिजॉर्ट में दिल्ली निवासी परिवार अपनी बेटी की शादी के लिए आया हुआ था। सब तैयारियां जोरों से चल रही थी। तभी अचानक शनिवार की रात्रि को हुई एक दुखद घटना ने सबको झकझोर के रख दिया । इस वैवाहिक समारोह में चल रही मेहँदी की रस्म में डांस करते हुए दुल्हन की असामयिक मौत हो गयी। अचानक हुई इस घटना से परिजन और मेहमान सभी सददमे में आ गए हैं।

पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार भीमताल थानाध्यक्ष जगदीप नेगी ने बताया की नई दिल्ली के बी 28 आदर्श आर्या अपॉटमेंट, सेक्टर छह द्वारका निवासी श्रेया जैन (28) की शादी के लिए उनके परिजन और मेहमान नौकुचियाताल के एक रिजॉर्ट में आए हुए थे। श्रेया जैन की शादी लखनऊ निवासी युवक से होनी थी। युवक का परिवार भी रिसोर्ट में ही ठहरा हुआ था।

यह भी पढ़ें 👉  कैची धाम में भक्तों का सैलाब, सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद, SSP नैनीताल मौके पर स्वयं सम्भाल रहे हैं व्यवस्था

इसी बीच शनिवार की देर शाम को मेहंदी समारोह का कार्यक्रम चल रहा था। इस कार्यक्रम में श्रेया जैन स्टेज पर डांस करते करते हुए अचानक बेहोश हो गई। उसे आनन-फानन में तत्काल भीमताल सीएचसी ले जाया गया। करीब डेढ़ घंटे तक युवती को बचाने का भरसक प्रयास किया गया लेकिन उसे बचाया नहीं जा सका। अस्पताल में डॉ. राशिद ने उसे मृत घोषित कर दिया।

यह भी पढ़ें 👉  समाचारपत्रों पर सरकार द्वारा जबरन लागू की गई जटिल प्रक्रियाओं के विरूद्ध प्रकाशकों में रोष

डॉक्टर ने हार्ट अटैक की वजह से युवती की मौत की आशंका जताई है। बेटी की मौत के समाचार से परिजनों में कोहराम मच गया। सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची लेकिन परिजनों की ओर से पुलिस को कानूनी कार्रवाई नहीं किए जाने के प्रार्थना पत्र के बाद परिजन देर रात ही शव लेकर दिल्ली लौट गए। इस दुखद हादसे के समाचार से हर कोई स्तब्ध रह गया है।

नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page