नैनीताल में कारगिल विजय दिवस पर शहीद मेजर राजेश अधिकारी स्मारक स्थल पर अर्पित की श्रद्धांजलि
न्यूज़ डेस्क , नैनीताल ( nainilive.com )- 26 जुलाई को सम्पूर्ण भारतवर्ष में कारगिल विजय दिवस के रूप में मनाया जाता है। इसी क्रम में नैनीताल में भी आज सांय 5:०० बजे तल्लीताल दर्शन घर स्थित शहीद मेजर राजेश अधिकारी स्मारक स्थल पर व्यापार मण्डल तल्लीताल एवं द्वारा पुष्प अर्पित तथा मोमबत्ती जलाकर श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
तल्लीताल व्यापार मंडल अध्यक्ष मारुति नंदन साह ने शहीदों को तथा उनके परिवार को नमन किया एवं नैनीताल निवासी कारगिल योद्धा शहीद मेजर राजेश अधिकारी के व्यक्तित्व के कुछ अनकही खासियतों से सभी को अवगत कराया।
इस मौके पर महामंत्री अमनदीप सिंह आनंद ‘सनी’ ने श्रद्धांजली अर्पित की तथा सभी व्यापारियों ने देशभक्ति के नारे लगाए । कार्यक्रम में अनेक व्यापारी तथा आमजन स्थल पर एकत्र हुए और श्रद्धा सुमन अर्पित किया । इस मौके पर उपाध्यक्ष श्री नासिर खान , कु० ममता जोशी , कोषाध्यक्ष श्री हरीश लाल , उपसचिव श्री जयंत उप्रेती , मल्लीताल व्यापार मण्डल उपाध्यक्ष श्री राजू वर्मा , पूर्व कोषाध्यक्ष श्री ललित मोहन सती , श्री नरदेव शर्मा , श्री अजय वर्मा , श्री विजय कुमार , श्री हर्ष साह , श्रीमती ललिता खत्री , श्रीमती गीता लोहानी , श्रीमती बबीता मनराल , श्री दामोदर फर्त्याल , श्री इंद्र सिंह बिष्ट , श्री मयंक शाह , श्री नीरज पांडे , श्री कमल कुमार इत्यादि मौजूद थे।
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -
Naini Live is a news portal which provides news across Uttarakhand and Madhya Pradesh. We do provide advertisement services as well.