कुमाऊं विश्वविद्यालय नैनीताल के दो प्राध्यापकों प्रो एच सी चंदोला एवं प्रो पुष्पा जोशी को अधिवर्षता आयु पूर्ण करने पर किया गया सम्मानित

Share this! (ख़बर साझा करें)

नैनीताल ( nainilive.com )- कुमाऊं विश्वविधालय नैनीताल के दो प्राध्यापकों को आज अधिवर्षिता आयु पूर्ण करने पर सम्मान समारोह में सम्मानित किया गया । रसायन विज्ञान विभाग की प्रो पुष्पा जोशी ने 42 वर्ष की सेवा डीएसबी परिसर के रसायन विभाग में की । बीएससी ,एमएससी डीएसबी परिसर से की तथा नेचुरल प्रोडक्ट पर पीएचडी कुमाऊं विश्वविधालय से कर 42 वर्ष प्रधापक का कार्य किया ।भौतिक विभाग के प्रो एच सी चंदोला को भी अधिवर्षिता आयु पूर्ण करने पर सम्मानित किया गया। डॉक्टर चंदोला ने 38 वर्ष सेवा दी तथा दाद फेलो DAAD Fellow के बाद निदेशक शोध ,निदेशक डीएसबी तथा विभागाध्यक्ष भौतिकी रहे । कुलपति प्रॉ दीवान एस रावत ने अपने संबोधन में कहा की शिक्षक समाज को प्रेरणा देता है।शिक्षक शिक्षा से मानव निर्माण का कार्य करता है तथा विद्यार्थी को मजबूत बनाता है । प्रो रावत ने प्रो जोशी तथा प्रो चंदोला को विश्वविधालय की सेवा करने पर धन्यवाद दिया तथा उनके उत्तम स्वस्थ की कामना की । कार्यक्रम का संचालन निदेशक विजिटिंग प्रोफेसर निदेशालय प्रो ललित तिवारी ने किया उन्होंने दोनों प्रधायापको का जीवन वृत्त प्रस्तुत किया ।

कार्यक्रम में प्रो पुष्पा जोशी , प्रॉ एच सी चंदोला, निदेशक प्रॉ नीता बोरा शर्मा ,कार्यवाहक डीन साइंस प्रॉ जीत राम ,प्रभारी हेड प्रॉ नंद गोपाल साहू , डी एस डबलू प्रॉफ संजय पंत ने संबोधित किया। कुलपति के निर्देश पर विश्वविधालय के प्रशासनिक भवन में आयोजित सम्मान समारोह में डॉक्टर पुष्पा जोशी एवं प्रॉ एच सी चंदोला के सम्मान में सम्मान पत्र पड़ा गया तथा कुलपति प्रो रावत ने शाल उड़ाकर तथा डीएसबी के छात्र हर्षित द्वारा तैयार उनकी पेंसिल स्केच का फोटो भेट कर सम्मानित किया । कार्यक्रम में परीक्षा नियंत्रक डॉक्टर महेंद्र राणा, प्रॉ एम सी जोशी , प्रॉ रमेश चंद्र ,प्रॉफ गीता तिवारी, डॉक्टर पीके मिस्र ,डॉक्टर महेश आर्य ,डॉक्टर मनोज धूनी ,डॉक्टर ललित मोहन , डॉक्टर गिरीश खर्कवाल ,डॉक्टर अंचल अनेजा , डॉक्टर निशा , डॉक्टर हेम ,डॉक्टर दीपक मेलकानी आदि उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें 👉  जिला अस्पताल में इंटर्न से ईएमओ ने की छेड़छाड़, महिला आयोग ने दिए कड़ी कार्रवाई के निर्देश
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page