उमा भारती ने की सीएम नीतीश कुमार की तारीफ कहा- कम से कम साहस तो दिखाया
नई दिल्ली (nainilive.com) – भारतीय जनता पार्टी की वरिष्ठ नेता उमा भारती ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की उनके राज्य में शराबबंदी लागू करने के लिए सराहना की है. मध्यप्रदेश की मुख्यमंत्री रह चुकी उमा लंबे समय से भाजपा शासित मध्य प्रदेश में शराब पर पूर्ण प्रतिबंध की मांग कर रही हैं. ऐसे में उन्होंने बिहार में बीजेपी से सहयोगी रहे नीतीश कुमार की तारफी की है, लेकिन साथ ही कहा कि वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का विकल्प नहीं हो सकते.
उमा भारती ने भोपाल में अपने आवास पर शुक्रवार को मीडिया से कहा, नीतीश कुमार ने कम से कम अपने राज्य में पूर्ण शराबबंदी लागू करने का साहस तो दिखाया है.यह पूछे जाने पर कि क्या नीतीश कुमार मोदी के विकल्प के तौर पर उभरेंगे, उमा भारती ने कहा, वह ऐसा नहीं कर पाएंगे, इसका सवाल ही पैदा नहीं होता क्योंकि मोदी एक अद्वितीय व्यक्ति हैं और ऐसे व्यक्ति कम ही होते हैं. भारती ने कहा, इसके अलावा, वह (मोदी) भगवान की रचना हैं और लोग उनके साथ हैं. पूर्व केंद्रीय मंत्री ने आगे कहा लेकिन कुमार के प्रयासों से विपक्ष मजबूत होगा क्योंकि यह लोकतंत्र के लिए अच्छा है.
गौरतलब है कि नीतीश ने हाल ही में भाजपा से नाता तोड़ लिया था और विपक्षी दलों की एकता के प्रयास कर रहे हैं. मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की प्रदेश में शराब की बिक्री में कमी करने की इच्छा का स्वागत किया. उमा ने कहा कि वह प्रदेश की राजधानी में महात्मा गांधी की प्रतिमा के पास बैठकर महिलाएं इस मुद्दे पर जागरूकता बढ़ाएंगी. भारती लंबे समय से महिलाओं की पीड़ा और उनकी शराबबंदी की मांग का हवाला देते हुए राज्य में शराब बिक्री का विरोध कर रही हैं.
उमा ने ब्राह्मण समुदाय के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी के लिए अपने करीबी सहयोगी प्रीतम सिंह लोधी की आलोचना की और कहा कि उन्होंने लोधी को डांटा और इस मुद्दे पर प्रदेश भाजपा अध्यक्ष वीडी शर्मा से माफी मांगने के लिए कहा. हालांकि भाजपा ने इस मामले में लोधी के माफी मांगने के बाद भी उन्हें पार्टी से निकाल दिया. कांग्रेस और आम आदमी पार्टी द्वारा मप्र सरकार की पोषण-आहार पोषण योजना में भ्रष्टाचार का आरोप लगाने पर उमा भारती ने कहा कि मुख्यमंत्री चौहान पहले ही बयान दे चुके हैं और वह इस मुद्दे पर कोई टिप्पणी नहीं करेंगी.
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -
Naini Live is a news portal which provides news across Uttarakhand and Madhya Pradesh. We do provide advertisement services as well.