हरेला पर्व के तहत शिक्षा मंत्री ने जनपद के विभिन्न स्कूलों में किया पौधरोपण

Share this! (ख़बर साझा करें)

संतोष बोरा , हल्द्वानी ( nainilive.com )- हरेला पर्व के उपलक्ष पर शिक्षा मंत्री श्री अरविन्द पाण्डे ने हल्द्वानी राजकीय बालिका इन्टर कालेज में पौधारोपण किया। इससे पूर्व उन्होने राजकीय इन्टर कालेज रातीघाट, रा.इ.का. भवाली, रा.इ.का. महरागांव में भी पौधारोपण किया। उन्होने कहा कि मानव जीवन के लिए पौधे अति आवश्यक है। पेड-पौधों से ही हमे शुद्व हवा,पानी मिलती है वही वृक्ष धरती के श्रंगार भी है।

उन्होने कहा कि बच्चों के मन मे बचपन से ही पौधे लगाने व उनके संरक्षण के भाव जागृत करें ताकि बच्चे अपने व अपने परिजनों के जन्मदिवस, उत्तीर्ण होने तथा शादी विवाह के समय पौधे लगाकर उसे यादगार बनायें। उन्होने कहा कि पौधे लगाने के साथ ही उनका संरक्षण व देखभाल अति आवश्यक है इसलिए पौधों को प्रतिदिन पानी देने तथा उसकी देखभाल करने की आदत बनाये तथा उनकी देखभाल एक नवजात शिशु की तरह करें। उन्होने हरेला पर्व पर सभी को बधाई व शुभकामनायें भी दी।

यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल क्लब वार्ड नंबर 10 से नवीन जोशी ने अपना नामांकन पत्र किया दाखिल , शुरू किया प्रचार

इस दौरान अध्यक्ष जिला पंचायत बेला तोलिया,उपाध्यक्ष जिला पंचायत आनन्द सिह दरम्वाल, पूर्व सांसद बलराज पासी,पार्षद प्रमोद तोलिया, सुरेश तिवारी, दिनेश आर्य, राहुल झिंगरन, विनीत अग्रवाल, यशपाल बिष्ट, मोहित काण्डपाल, भुप्पी क्वीरा, विरेन्द्र बिष्ट, महबूब अली, चन्द्रप्रकाश, गीता जोशी, प्रतिभा जोशी, अपर निदेशक शिक्षा आरएल आर्य, मुख्य शिक्षाधिकारी केके गुप्ता, जिला शिक्षाधिकारी एचएल गौतम,गोपाल स्वरूप, खण्ड शिक्षाधिकारी हरेन्द्र मिश्रा, सहायक निदेशक खेल अख्तर अली एवं विद्यालय की शिक्षिकायें मौजूद थी।

नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page