भीमताल हरेले मेले को राज्य स्तरीय मेले का दर्जा दिलाने की माँग रखी बेरोजगार संघ अध्यक्ष बृजवासी ने विधानसभा अध्यक्षा ऋतु खंण्डूरी ‘भूषण’ के पास

Share this! (ख़बर साझा करें)

भीमताल ( nainilive.com)- पहाड़ की सभ्यता और संस्कृति को संजोए कुमाऊँ प्रांत ‘भीमताल हरेला मेला’ समय की माँग को देखते हुए आज राजकीय मेला घोषित किया जाना आवश्यक हो गया है। पहाड़ की प्रकृति और संस्कृति का अनूठा संगम सजाये इस मेले को स्थानीय लोग शताब्दी पूर्व से यूँ ही मनाते आ रहे हैं ।मेले का बढ़ता बाजार, मेले में बढ़ती भीड़, मेले में वीआईपी शिरकत देखते हुए आज इस मेले की कमान जिला प्रशासन देखता है l

जैसा कि आप सभी को मालूम है शताब्दी पूर्व से क्षेत्रवासी पहाड़-प्रकृति की संस्कृति को संजोए हुए भीमताल हरेला मेले का आयोजन करते आ रहे हैं । आज दिनों-दिन समय बीतते मेले ने अपना भव्य रूप ले लिया है । आज जिला प्रशासन की देख-रेख में इस मेले का आयोजन किया जाता है । मेले में बढ़ता बाजार, मेले की बढ़ती भीड़, राज्य स्तरीय बड़े-बड़े वीआईपी चीफ गेस्ट की मेलों में शिरकत आज दिनोंदिन मेले को व्यापक भव्यता की ओर ले जा रही। विधानसभा बेरोजगार संघ अध्यक्ष पूरन चंद्र बृजवासी ने बताया कि पिछले एक दशक से क्षेत्रवासी, मेला कमेटी, रामलीला कमेटी, जन प्रतिनिधि इस मेले को राज्यस्तरीय मेला घोषित करने की मांग करते आ रहे हैं । मैं स्वयं पिछले 7 सालों में मेला मंच से राजकीय मेला घोषित करने की माँग मेले में आए कैबिनेट मिनिस्टरो से करते आया हूँ । क्षेत्रीय विधायक राम सिंह कैड़ा द्वारा 2018 में मैं माँग पत्र से मुख्यमंत्री कार्यालय को भी अवगत करवा चुका हूँ, किन्तु आज भी माँग अधूरी है ।

यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल:स्नोव्यू वार्ड नं 5 से प्रत्याशी पत्रकार प्रकाश पाण्डेय का वादा: निष्पक्ष और ईमानदारी के साथ वार्ड की समस्याओं का होगा निस्तारण

वर्तमान में माँग सरकार के समाधान पोर्टल पर मुख्यमंत्री कार्यालय में दर्ज है जहां से माँग मुख्यमंत्री सचिव मीनाक्षी सुंदरम के पास पेंडिंग पड़ी है । बेरोजगार संघ अध्यक्ष बृजवासी ने पुनः आज मेले आगमन पर आई ‘विधानसभा अध्यक्षा’ ऋतु खंडूरी ‘भूषण’ को ज्ञापन सौंपकर माँग से अवगत कराया, जिस पर विधानसभा अध्यक्षा ऋतु खंण्डूरी ने माँग पर कहाँ कि जल्द ही मुख्यमंत्री से वार्ता कर राज्यस्तरीय मेले का दर्जा दिलाने के लिए प्राथमिकता के साथ पूरा प्रयास किया जाएगा । आशा है जल्द ही घोषणा अनुभाग माननीय मुख्यमंत्री कार्यालय से शीघ्र राज्य स्तरीय मेले की स्वीकृति मिलेगी l

नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page