केंद्रीय मंत्री अजय भट्ट ने किया हल्द्वानी महिला चिकित्सालय में ऑक्सीजन प्लांट का उदघाटन

Share this! (ख़बर साझा करें)

हल्द्वानी (nainilive.com ) – केंद्रीय रक्षा एवं पर्यटन, राज्य मंत्री व नैनीताल उधम सिंह नगर संसदीय क्षेत्र से सांसद श्री अजय भट्ट ( Ajay Bhatt ) ने आज निधि से महिला चिकित्सालय हल्द्वानी ( Haldwani ) के लिए क्रय किए गए चिकित्सकीय उपकरण का लोकार्पण किया साथ ही अस्पताल में लगे ऑक्सीजन प्लांट ( Oxygen Plant ) का भी उद्घाटन किया। इस दौरान केंद्रीय मंत्री श्री अजय भट्ट जी ने 23 लाख रुपये से अन्य उपकरण तत्काल लगाने के लिए बजट स्वीकृत करते हुए निर्देश दिए। कोविड-19 ( Covid 19 ) की संभावित तीसरी लहर को देखते हुए केंद्रीय रक्षा एवं पर्यटन राज्य मंत्री अजय भट्ट ने आज लगभग 60 लाख की लागत से सांसद निधि से कराए किए गए 300 जंबो सिलेंडर व 2000 पल्स ऑक्सीमीटर सहित ऑक्सीजन प्लांट को जनता को समर्पित किया।

इस दौरान केंद्रीय मंत्री द्वारा ऑक्सीजन प्लांट की स्थापना के लिए 45 लाख रुपए की स्वीकृत धनराशि के तहत ऑक्सीजन जनरेशन कक्ष, जनरेटर, सर्वो स्टेबलाइजर आदि के लिए 22 लाख रुपए का सामान क्रय किया गया। जबकि शेष 23 लाख रुपए की धनराशि में चिकित्सालय में ओटी एवं अन्य बेड में ऑक्सीजन पाइप लाइन की तत्काल स्थापना किए जाने के लिए मौखिक स्वीकृति दी गई। इस दौरान केंद्रीय मंत्री अजय भट्ट ने कहा कि इस महामारी की तीसरी लहर की आशंका को देखते हुए सरकार पूरी तरह तैयार है उन्होंने कहा अपने सांसद निधि से उधम सिंह नगर और नैनीताल जिले में चिकित्सकीय उपकरण के लिए भरपूर बजट दिया है साथ ही सरकार भी लगातार बेहतर चिकित्सा की सुविधा के लिए कार्य कर रही है। इस दौरान सांसद ने महिला चिकित्सालय मे सभी उपकरणों का निरीक्षण भी किया। इस अवसर पर सीएमओ भागीरथी जोशी, जिला अध्यक्ष प्रदीप बिष्ट जिला पंचायत अध्यक्ष बेला तोलिया सांसद प्रतिनिधि लक्ष्मण खाती निश्चल पांडे अध्यक्ष नगर विनीत अग्रवाल भुवन जोशी जी संजीव कुंवर प्रताप बिष्ट आदि उपस्थित थे।

यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल:स्नोव्यू वार्ड नं 5 से प्रत्याशी पत्रकार प्रकाश पाण्डेय का वादा: निष्पक्ष और ईमानदारी के साथ वार्ड की समस्याओं का होगा निस्तारण
Ad Ad Ad Ad
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page