संयुक्त मोर्चा उपनल कर्मचारियों ने सरकार की सद्बुद्धि के लिए किया हवन

Share this! (ख़बर साझा करें)

न्यूज़ डेस्क , हल्द्वानी ( nainilive.com )- संयुक्त मोर्चा उपनल कर्मचारी ने हरिप्रसाद टम्टा पार्क में सरकार की सद्बुद्धि के लिए हवन किया और उपनल कार्यालय का घेराव किया। कर्मचारियों ने राष्ट्रपति और सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश से इच्छामृत्यु की मांग की ।

हवन के बाद उपनल कर्मचारियों ने कहा कि राज्य सरकार हमारी मांगों पर सकरात्मक फैसला नहीं देती है तो हम सभी कर्मचारी इन दो दिनों के लिए कार्यबहिष्कार के बाद अनिश्चितकालीन हड़ताल में चले जाएंगे। कर्मचारियों ने मांगे दोहराते हुए कहा कि श्रम न्यायालय के आदेशानुसार उपनल कर्मचारियों को समान कार्य समान वेतन और नियमितीकरण हेतु नियमावली बनाई जाए।

यह भी पढ़ें 👉  हिमालयन प्रोगेसिव स्कूल किच्छा द्वारा आयोजित हिमालयन फुटबॉल चैम्पियनशिप में भारतीय शहीद सैनिक विद्यालय नैनीताल का कब्जा

इस दौरान उपनल कर्मचारियों ने रैली निकालकर भी विरोध प्रदर्शन किया और उपनल कार्यालय का घेराव किया। इस दौरान मनोज जोशी, रमेश शर्मा, पूरन भट्ट, गणेश गोश्वामी, तेजा बिष्ट, ललित उपाध्याय, हर्षवर्द्धन लोहनी, दीप जोशी, गणेश पुरोहित, रघु रावत, पूनम, मनोहर, गीता सलाल, सपना, ममता, हेमंत जलाल, बीना, प्रकाश सनवाल, जगदीश आर्या, पंकज बिष्ट, योगेश मिश्रा, विनोद जोशी, सुंदर नैनवाल, मुकेश भट्ट, सुरेंद्र आदि थे।

यह भी पढ़ें 👉  9वीं एवं 10वीं में पढ़ने वाले इन छात्रों को भी मिलेगी पीएम यशस्वी योजना के तहत छात्रवृत्ति , ऐसे करें आवेदन
Ad
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page