महाराष्ट्र में यूनिवर्सिटी और कॉलेज 15 फरवरी तक बंद

नैनीताल में आज कोरोना के रिकॉर्ड 76 मामले आये सामने

नैनीताल में आज कोरोना के रिकॉर्ड 76 मामले आये सामने

Share this! (ख़बर साझा करें)

न्यूज़ डेस्क (nainilive.com) – महाराष्ट्र में कोविड-19 के मामलों में वृद्धि के मद्देनजर सभी गैर कृषि स्वायत्त विश्वविद्यालय, तकनीकी एवं संबद्ध महाविद्यालय 15 फरवरी तक बंद रहेंगे. मंत्री उदय सामंत ने बुधवार को यह जानकारी दी. उच्च एवं तकनीकी शिक्षा मंत्री ने कहा कि इस दौरान कक्षाएं ऑनलाइन तरीके से चलती रहेंगी और इन सभी विश्वविद्यालयों एवं संबद्ध महाविद्यालयों में परीक्षाएं भी ऑनलाइन तरीके से होंगी.

उन्होंने कहा कि राज्य में कोविड-19 के मामलों में वृद्धि पर विचार करने क बाद सरकार इस निर्णय पर पहुंची है. सामंत ने कहा, सभी गैर-कृषि, स्वायत्त विश्वविद्यालयों एवं संबद्ध महाविद्यालयों में कक्षाएं 15 फरवरी तक बंद रहेंगी. इस दौरान अध्यापन ऑनलाइन तरीके से जारी रहेगा. इन सभी विश्वविद्यालयों एवं संबद्ध महाविद्यालयों की परीक्षाएं भी ऑनलाइन होंगी.

यह भी पढ़ें 👉  CBSE ने 2025 बोर्ड परीक्षा की Date Sheet को किया जारी

कोरोना वायरस के मामलों में वृद्धि के कारण मुम्बई और पुणे में पहली से आठवीं तक के लिए विद्यालय पहले ही बंद कर दिये गये हैं. महाराष्ट्र में पिछले कुछ दिनों में संक्रमण में बड़ी वृद्धि हुई है और अकेले मंगलवार को 18466 नये मामले सामने आये. राज्य में अब तक ओमीक्रोन के 653 मामलों का पता चला है.

यह भी पढ़ें 👉  CBSE ने 2025 बोर्ड परीक्षा की Date Sheet को किया जारी
Ad
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page