यूपी सीएम् योगी आदित्यनाथ के पिता आनंद सिंह बिष्ट का निधन
नई दिल्ली / नैनीताल ( nainilive.com )- उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के पिता आनंद सिंह बिष्ट का आज दिल्ली के एम्स में निधन हो गया. 89 वर्षिय आनंद सिंह बिष्ट का दिल्ली के एम्स में उपचार चल रहा था और उन्हें किडनी और लीवन की तकलीफ थी और उनकी हालत गंभीर बनी हुई थी. वे पिछले कई दिनों से वेंटिलेटर पर थे और उन्होंने आज सोमवार की सुबह 10 बजकर 40 मिनट पर अंतिम सांस ली.
गौरतलब है कि उत्तराखंड में पौड़ी जिले के यमकेश्वर के ग्राम पंचूर निवासी आनंद सिंह बिष्ट की बीते महीने ज्यादा तबीयत खराब होने के बाद उन्हें दिल्ली के एम्स लाया गया था. बताया जा रहा है कि रविवार को अचानक उनकी स्थिति गंभीर हो गई थी.
पौड़ी में तबीयत खराब होने के बाद उन्हें पहले जॉलीग्रांट के हिमालयन हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था. हालत में सुधार न होने के बाद उन्हें एयर ऐंबुलेंस से दिल्ली ले जाया गया था. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के पिता उत्तराखंड में फॉरेस्ट रेंजर थे. वह 1991 में सेवानिवृत्त हो गए थे. रिटायरमेंट के बाद से वह अपने गांव में आकर रहने लगे थे. डॉक्टरों ने बताया कि आनंद सिंह बिष्ट के शरीर के अंगों ने काम करना बंद कर दिया है.
अंतिम संस्कार में नहीं रहेंगे मौजूद :
हालांकि इस बीच योगी आदित्यनाथ का पिताजी के निधन उपरान्त एक सन्देश आया है, जिसमे बड़े भावुक शब्दों में उन्होंने अपने पिता को अंतिम श्रद्धांजलि अर्पित की है और इस वैश्विक महामारी के चलते २३ करोड़ जनता की जिम्मेदारी सर पर होते हुए अपने पिता के अंतिम दर्शन नहीं कर पा रहा हूँ. साथ ही उन्होंने अपने परिवारजनों से भी आग्रह किया की लॉक डाउन का पालन करते हुए काम से काम लोग अंतिम संस्कार में जाएँ।
जिस समय सूचना दी , उस समय योगी ले रहे थे मीटिंग :
जिस समय योगी आदित्यनाथ को उनके पिताजी के निधन का शोक समाचार बताया गया , उस समय भी योगी कोरोना संकट पर बनी टीम-11 की मीटिंग कर रहे थे, लेकिन शोक समाचार मिलने के बाद भी मीटिंग को नहीं रोका गया।
उत्तराखंड सहित नैनीताल में कल रात से ही भाजपा नेता एवं कार्यकर्त्ता देने लग गए थे श्रद्धांजलि :
उत्तराखंड में भाजपा नेताओं द्वारा सोशल मीडिया के माध्यम से कल रात्रि ११ बजे के करीब से ही क्श्रधांजलि देने का सिलसिला चालु हो गया था. यह अफवाह कहाँ सी ुधि , यह कहना तो मुश्किल है, लेकिन नैनीताल के भाजपा के अधिकृत सोशल मीडिया व्हाट्सप्प ग्रुप में जिले एवं नगर के पदाधिकारियों ने अपनी श्रद्धांजलि देनी शुरू कर दी थी, जबकि उस समय योगी आदित्यनाथ के अनुज भ्राता महेंद्र सिंह बिष्ट द्वारा बताया गया था कि उनके पिताजी की हालत स्थिर है.
nainilive.com दिवंगत पुण्य आत्मा की शान्ति की प्रार्थना करते हैं और प्रभु उन्हें श्री चरणों में स्थान दें.
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -
Naini Live is a news portal which provides news across Uttarakhand and Madhya Pradesh. We do provide advertisement services as well.