UP सरकार ने दी नाइट कर्फ्यू में 1 घंटे की राहत,, जानें किन बातों का रखना होगा ध्यान
UP न्यूज डेस्क (nainilive.com)- यूपी में कोरोना संक्रमण के मामले अब कम होते हुए दिखाई दे रहे है। जिसके बाद प्रदेश की यूपी सरकार ने नाइट कर्फ्यू के समय में एक घंटे की राहत और दे दी है। वही पहले यूपी में नाइट कर्फ्यू रात 10 बजे से सुबह 6 बजे तक था। जो कि अब रात 11 बजे से सुबह 6 बजे तक हो गया है। इतना ही नहीं बल्कि इस दौरान सीएम ने साफ कर दिया है कि कोरोना की गाइडलाइन का पालन करना अनिर्वाय होगा। यदि कोई नियम के विरोध जाएगा। तो उसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी।
आपको बता देकि बीते 24 घंटे में यूपी में 1 लाख 85 हजार 793 सैम्पल की टेस्टिंग की गई। जिसमें 64 जिलों में संक्रमण का कोई नया केस नहीं आया है। जबकि 10 जिलों में एक अंक में मरीज पाए गए हैं। जो कि यूपी के लिए कही न कही अच्छी खबर है। वही इस दौरान सीएम ने कह कि अब तक 7 करोड़ 36 लाख 38 हजार 873 कोविड सैम्पल की जांच की जा चुकी है. पिछले 24 घंटे में हुई टेस्टिंग में 12 नए मरीजों की पुष्टि हुई है. जबकि 31 मरीजों ने कोरोना को मात दी है। प्रदेश में अब तक 16 लाख 86 हजार 369 प्रदेशवासी कोरोना संक्रमण से मुक्त होकर स्वस्थ हो चुके हैं.