UP राहत: अब खुले स्थानों पर आयोजित हो सकेंगे समारोह, जानें किन बातों का रखना होगा ध्यान
UP न्यूज़ डेस्क ( nainilive.com )- कोरोना संक्रमण का कहर अब कम होता दिखाई दे रहा है। जिसके चलते सभी कामकाज पटरी पर लाने की कवायद योगी सरकार द्वारा जारी है। जी हां इसी बीच अब योगी सरकार ने खुले मैदानों पर शादी समारोह और अन्य कार्यकर्म का आयोजन करने की इजाजत दे दी है। जिसके मद्देनजर नई कोरोना गाइडलाइन भी जारी की गई है। इसके तहत समारोह में शामिल होने वाले लोगों की संख्या आयोजन के लिए निर्धारित परिसर के एरिया पर निर्भर करेगी, यानी जितनी बड़ी जगह में आयोजन है उतने ही ज्यादा लोग उसमें शामिल हो सकेंगे। परंतु इस दौरान कोरोना के नियमों का पालन पूर्व की तरह ही किया जाएगा और प्रवेश द्वार पर COVID हेल्प डेस्क की स्थापना भी जरूरी रखी गई है।
आपको बता दे कि उत्तर प्रदेश के 70 जिलों में अब 10 से कम कोरोना संक्रमित मरीज बचे है। जबकि इनमें से 65 जिलों में अब पांच से भी कम एक्टिव कोरोना मरीज हैं। यूपी में कई ऐसे जिले है। जहां अब कोरोना के संक्रमण से ग्रस्त एक भी मरीज नहीं है। जिसमें अमेठी, अमरोहा, औरैय्या, अयोध्या, आजमगढ़, बदायूं, बागपत, बलिया, बांदा, बहराइच, बिजनौर, फर्रुखाबाद, गाजीपुर आदि शामिल है।