गुणवत्तायुक्त शिक्षा हेतु तकनीकी का उपयोग आवश्यक – डॉ मुकुल कुमार सती
न्यूज़ डेस्क , नैनीताल ( nainilive.com )- जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान भीमताल द्वारा covid 19 महामारी की अवधि में प्राथमिक, उच्च प्राथमिक व माध्यमिक विद्यालयों में कार्यरत अध्यापकों द्वारा ऑनलाइन / ऑफलाइन शिक्षण हेतु किये जाने वाले प्रयासों को साझा करने व उनके प्रयासों को सम्मानित करने हेतु एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया।
यह भी पढ़ें : मौसम में परिवर्तन के चलते बीडी पांडे अस्पाल में बड़ी मरीजो की संख्या
कार्यशाला में अपर राज्य परियोजना निदेशक , समग्र शिक्षा अभियान उत्तराखंड / अपर निदेशक माध्यमिक कुमाऊं / प्राचार्य , जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान भीमताल डॉ मुकुल कुमार सती द्वारा प्रतिभागियों से वार्तालाप के माध्यम से विचारों का आदान प्रदान किया गया। इस कार्यशाला में जनपद नैनीताल के आठ विकासखंडों से कुल 24 अध्यापकों का चयन किया गया। प्रत्येक विकास खंड से 01 प्राथमिक , 01 उच्च प्राथमिक व 01 माध्यमिक स्तर पर कार्यरत अध्यापक़ों का चयन किया गया।
यह भी पढ़ें : चमोली आपदा के संकेत पहले ही अपनी किताब के जरिए दे चुके थे:इतिहासकार गिरधर नेगी
कार्यक्रम के प्रथम चरण में अध्यापकों द्वारा अपने ऑनलाइन एवं ऑफलाइन शिक्षण सामग्री का प्रस्तुतीकरण किया गया। शिक्षकों द्वारा X रिकॉर्डर, विभिन्न ऍप्स के उपयोग से शिक्षण एवं फेसबुक व व्हॉट्सपप्प के ग्रुपों का शिक्षण में उपयोग करते हुए अपने अनुभव साझा किये गए।
यह भी पढ़ें : डीएम गर्ब्याल ने कहा सभी को मिले गुणवत्तायुक्त एवं पीने योग्य पानी
कार्यक्रम के दूसरे चरण में सेण्टर ऑफ़ एक्सीलेंस ( समाज शास्त्र ) एवं सेण्टर ऑफ़ एक्सीलेंस ( राजनीति शास्त्र ) के अंतर्गत अध्यापकों द्वारा डाइट भीमताल के निर्देशन में ऑनलाइन कार्यशालाओं के माध्यम से बनाये गए e content का प्रदर्शन किया गया। उत्कृष्ट e content निर्माण एवं कोविड 19 की अवधि में सकारात्मक एवं सार्थक शिक्षण प्रयासों के लिए अध्यापकों को प्राचार्य डाइट भीमताल द्वारा प्रशस्ति पत्र , मैडल एवं पुरूस्कार प्रदान कर सम्मानित किया गया।
यह भी पढ़ें : रामनगर गर्जिया मंदिर के स्थायी उपचार के लिए डीएम ने उठाए कदम
कार्यक्रम में श्रीमती विनीता पाठक , श्री अतुल जोशी, डॉ राजेश नगरकोटी , श्री मनोज कुमार चौधरी, श्रीमती रेखा तिवारी, डॉ आरती जैन, डॉ दीपा मेहरा रावत , श्रीमती कुसुमलता वर्मा, डॉ ज्योतिर्मय मिश्र , श्री नीरज कुमार तिवारी, श्री हरीश बिष्ट आदि उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन डॉ विमल किशोर थपलियाल द्वारा किया गया।
नैनी लाइव के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -:
facebook पर : https://www.facebook.com/nainilive
twitter पर : https://twitter.com/nainilive
whatsapp पर : https://chat.whatsapp.com/CeiIF1I0fdlGtZpWu6eGBr
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -
Naini Live is a news portal which provides news across Uttarakhand and Madhya Pradesh. We do provide advertisement services as well.