यूसर्क द्वारा साप्ताहिक “Hands on Training in Material Diagnostics and Analytical Techniques” विषय पर सर्टिफिकेट कोर्स का शुभारंभ
देहरादून ( nainilive.com )- उत्तराखण्ड विज्ञान शिक्षा एवं अनुसंधान केन्द्र (यूसर्क), देहरादून द्वारा आज दिनांक 05 अक्टूबर 2023 को डॉलफिन पी.जी. इंस्टीट्यूट ऑफ बॉयोमेडिकल साइंस, देहरादून के संयुक्त तत्वाधान में “Hands on Training in Material Diagnostics and Analytical Techniques” विषय पर साप्ताहिक प्रशिक्षण कार्यक्रम पं0 नैन सिंह सभागार भारतीय सर्वेक्षण विभाग, देहरादून में प्रारम्भ किया गया।
यूसर्क की निदेशक प्रो0 (डा0) अनीता रावत ने अपने सम्बोधन में कहा कि यूसर्क विगत दो वर्षों से छात्रों को विभिन्न विषयों में अत्याधुनिक अनुसंधान, शिक्षण एवं प्रशिक्षण प्रदान कर रहा है। यूसर्क का प्रयास है कि प्रदेश केन्द्रित शोध एवं विकास को राष्ट्रीय/अन्तर्राष्ट्रीय समन्वय के साथ स्थापित किया जाना है जिस हेतु छात्रों की क्षमता वृद्धि एवं आधुनिक प्रौद्योगिकी ज्ञान आवश्यक है। इसी विचारधारा के उद्देश्य से प्रदेश में उच्च शिक्षण संस्थाओं में विज्ञान विषयों के स्नातकोत्तर व शोध छात्रों हेतु दिनांक 05-11 अक्टूबर 2023 तक “Material Diagnostics and Analytical Techniques” विषय पर सात दिवसीय हैण्डस ऑन सर्टिफिकेट कोर्स का आयोजन किया जा रहा है। प्रो0 रावत ने कहा कि विभिन्न चुनौतियों का समाधान विज्ञान शिक्षा एवं अनुसंधान सम्बन्धी एप्रोच के माध्यम से सम्भव है यूसर्क द्वारा विद्यार्थियों में एक्सपेरिमेन्टल लर्निंग के माध्यम से कौशल विकास में वृद्धि करनी बहुत आवश्यक है। इस दिशा में यूसर्क द्वारा विभिन्न वैज्ञानिक एवं शिक्षण संस्थाओं के सहयोग से Research Based Learning पर विशेष फोकस करते हुये हैण्डस ऑन प्रशिक्षण कार्यक्रमों का आयोजन प्रदेश के समस्त जनपदों में अध्यनरत विद्यार्थियों के लिये निरन्तर कराया जा रहा है।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भारतीय पैट्रोलियम संस्थान, देहरादून के निदेशक डा0 हरेन्द्र सिंह बिष्ट ने यूसर्क द्वारा किये जा रहे साप्ताहिक प्रशिक्षण कार्यक्रमों की सराहना करते हुये अपने उद्बोधन में कहा कि इस प्रकार के प्रशिक्षण छात्रों में प्रयोगात्मक दक्षता में वृद्धि करते है, जो विद्यार्थियों को अध्ययन एवं शोध कार्यों में सहायक होता है। उन्होंने कहा कि सैद्धान्तिक ज्ञान के साथ-साथ प्रयोगात्मक ज्ञान बहुत आवश्यक होता है, जिसमें विद्यार्थियों को अधिक से अधिक सीखने को मिलता है।
कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि इं0 दीपक कुमार, सुप्रिन्टेंडिग सर्वेंयर, जियोडिक एंड रिसर्च ब्रांच, सर्वे ऑफ इंिडया द्वारा ने कहा कि यूसर्क का यह प्रयास छात्रों को तकनीकी रूप से सक्षम बनायेगा एवं उनको नई-नई विज्ञान की विधाओं से परिचित करायेगा, जिससे उनमें प्रयोगात्मक ज्ञान के साथ-साथ आत्मविश्वास में वृद्वि होगी।
कार्यक्रम में डॉलफिन संस्थान की वैज्ञानिक प्रो0 वर्षा पार्चा ने “Analytical Techniques: An Overview” विषय पर विशेषज्ञ व्याख्यान दिया तथा विद्याार्थियों के प्रश्नों का समाधान किया। कार्यक्रम में यूसर्क के वैज्ञानिक डा0 ओम प्रकाश नौटियाल ने कहा कि यूसर्क विगत वर्ष से प्रदेशभर के उच्च शिक्षा के छात्रों हेतु निःशुल्क 31 साप्ताहिक हैण्डस ऑन टेªनिंग का आयोजन कर चुका है तथा आज 32 वीं साप्ताहिक हैण्डस ऑन टेªनिंग का शुभारंभ किया जा रहा है। यूसर्क का प्रयास है कि बेसिक साइंस व टैक्नोलॉजी एवं उसके अनुसंधानों के परिणामों को को आगे बढ़ाते हुये छात्रों में वैज्ञानिक अभिरूचि उत्पन्न करते हुये उन्हें प्रयोगिक ज्ञान द्वारा पारंगत बनाया जाये। इसी क्रम में यूसर्क द्वारा आगामी सात दिवसों में वाडिया संस्थान, डॉलफिन संस्थान, एस.जी.आर.आर. विश्वविद्यालय तथा पैट्रोलियम विश्वविद्यालय में विभिन्न उन्नत उपकरणों पर प्रतिभागी हैण्डस ऑन के माध्यम से स्वयं करके प्रयोगिक ज्ञान प्राप्त करेंगे। अपराहन सत्र में डॉल्फिन इंस्टीट्यूट की प्रयोगशालाओं हैंड्स ऑन प्रशिक्षण दिया गया।
कार्यक्रम में यूसर्क की डा0 मन्जू सुन्दरियाल द्वारा सभी उपस्थित अतिथियों व समस्त प्रतिभागियों को धन्यवाद ज्ञापित किया गया। कार्यक्रम में यूसर्क के वैज्ञानिक डा0 भवतोष शर्मा, ई0 ओम जोशी, ई0 राजदीप जंग, डा0 वर्षा पार्चा एवं प्रदेश के विभिन्न जनपदों के शिक्षण संस्थाओं से आये कुल 45 विद्यार्थियों एवं शिक्षकों सहित 60 प्रतिभागी उपस्थित रहे।
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -
Naini Live is a news portal which provides news across Uttarakhand and Madhya Pradesh. We do provide advertisement services as well.