उत्तराखंड सफाई कर्मचारी संघ शाखा नैनीताल ने 8 सूत्रीय मांगों को लेकर शहरी विकास मंत्री को भेजा ज्ञापन

Share this! (ख़बर साझा करें)

नैनीताल ( nainilive.com )- 8 सूत्रीय मांगों को लेकर उत्तराखंड सफाई कर्मचारी संघ नैनीताल के नगर पालिका कर्मचारियों द्वारा शहरी विकास मंत्री बंशीधर भगत को ज्ञापन भेजा है। ज्ञापन के अनुसार नगर पालिका नैनीताल में पर्यावरण मित्रों की काफी कमी है कुल 263 पदों में से 197 पदों पर ही नियुक्ति है जिसके चलते काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। वहीं उत्तराखंड सरकार द्वारा स्थानीय निकायों में ढांचा लागू कर पद समाप्त कर दिए गए हैं उन्हें निरस्त कर नियुक्ति प्रक्रिया सीधी भर्ती से की जाए। तथा नगरपालिका में रिक्त पड़े लेखाकार कर व राजस्व अधिकारी के पदों पर नियुक्ति की जाए। नियमितीकरण नियमावली 2013 को संशोधित कर कर्मचारियों की मृत्यु के उपरांत उनके आश्रितों को नियमावली 1974 का लाभ दिया जाए।


स्थानीय निकाय कर्मचारियों शहरी विकास विभाग द्वारा सातवें वेतनमान के सिफारिशों के अनुरूप मकान किराया की दरें पुनरीक्षित नहीं की गई है। स्थानीय निकाय कर्मचारियों के बंद पड़े सामूहिक बीमा को दुबारा से लागू किया जाए। नगर पंचायत व नगर पालिका मैं सफाई कार्य कर रहे स्नातक कर्मचारियों को वरिष्ठता के आधार पर पदोन्नत किया जाए तथा उनसे सफाई कार्य ना लिया जाए। तथा बाल्मीकि समाज के लोग जिन आवासों में रह रहे हैं उनसे हुए आवास खाली नहीं कराया जाए।

ज्ञापन देने वालों में अध्यक्ष धर्मेश प्रसाद महासचिव सोनू सहदेव,महेन्द्र लाल, संजय भगत,अनिल कुमार अमन टांक, राहुल पुजारी,आशु कुमार आदि मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल- स्नो व्यू वार्ड 5 के सभासद प्रत्याशी प्रकाश पाण्डेय को मिल रहा है बड़े, बुजुर्ग व महिलाओं के साथ युवाओं का भरपूर समर्थन
Ad Ad Ad Ad
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page