उत्तराखंड कांग्रेस ने घोषित किये नए जिलाध्यक्ष , नैनीताल जिले की कमान राहुल छिम्वाल को

Share this! (ख़बर साझा करें)

हल्द्वानी ( nainilive.com )- उत्तराखंड कांग्रेस कमेटी द्वारा प्रदेश के संगठनात्मक जिला एवं महानगर इकाइयों के कार्यकारी अध्यक्षों की घोषणा की गई है। नैनीताल जिले की कमान राहुल छिम्वाल को दी गयी है। उपरोक्त जानकारी देते हुए प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष संगठन एवं प्रशासन मथुरादत्त जोशी ने बताया कि प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष करन महारा द्वारा केन्द्रीय नेतृत्व के अनुमोदन के उपरान्त जिला कांग्रेस कमेटी अल्मोड़ा में भूपेन्द्र सिंह भोज, जिला काग्रेस कमेटी बागेश्वर में भगत सिंह डसीला, जिला कांग्रेस कमेटी डीडीहाट में मनोहर टोलिया, जिला कांग्रेस कमेटी चमोली मे मुकेश नेगी, जिला कांग्रेस कमेटी पछुवादून में श्रीमती लक्ष्मी अग्रवाल, महानगर कांग्रेस कमेटी देहरादून मे डाॅ0 जसविन्दर सिंह गोगी, महानगर कांग्रेस कमेटी हरिद्वार मे सतपाल ब्रहमचारी, जिला कांग्रेस कमेटी हरिद्वार ग्रामीण मे राजीव चौधरी, जिला कांग्रेस कमेटी रूड़की ग्रामीण मे विधायक विरेन्द्र जाति, जिला कांग्रेस कमेटी नैनीताल मे राहुल छिमवाल, जिला कांग्रेस कमेटी पिथौरागढ, श्रीमती अंजु लुंठी, जिला काग्रेस कमेटी रूद्रप्रयाग मे कुंवर सिंह सजवाण, महानगर कांग्रेस कमेटी काशीपुर मुशर्रफ हुसैन, महानगर कांग्रेस कमेटी रूद्रपुर में सी.पी. शर्मा, जिला कांग्रेस कमेटी उधमसिंह नगर में हिमांशु गाबा, जिला कांग्रेस कमेटी उत्तरकाशी में मनीष राणा एवं जिला कांग्रेस कमेटी पुरोला में दिनेश चौहान को कार्यकारी अध्यक्ष बनाया गया है।

राहुल छिम्वाल को जिलाध्यक्ष बनाये जाने की घोषणा का स्वागत करते हुए नैनीताल नगर अध्यक्ष अनुपम कबडवाल ने पार्टी निर्णय पर प्रसन्नता व्यक्त की है। उन्होंने नवनियुक्त जिलाध्यक्ष राहुल छिम्वाल को बधाई देते हुए कहा है की पार्टी द्वारा युवा नेतृत्व के हाथों में संगठन की कमान देने से जिले में पार्टी को नई ऊर्जा एवं सबलता प्रदान होगी। उन्होंने कहा कि छात्र राजनीति के दौर से ही हम दोनों एक साथ नैनीताल एवं हल्द्वानी कॉलेज के छात्र संघ अध्यक्ष चुने गए थे , तब से अब तक कांग्रेस पार्टी के निष्ठावान सिपाही के तौर पर आज जिलाध्यक्ष के पद पर उनका मनोनयन निश्चित रूप से पार्टी में नई ऊर्जा का संचार करेगा।

यह भी पढ़ें 👉  आयुक्त दीपक रावत ने किया निमार्णाधीन जमरानी बांध परियोजना का स्थलीय निरीक्षण
Ad
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page