कूड़ा निस्तारण में उत्तराखंड का विकास खण्ड भीमताल प्रथम, साथ ही जिले का प्रथम ग्राम पंचायत स्तर से कूड़ा गाडी चलाने वाला ब्लॉक बना भीमताल – डॉ हरीश बिष्ट

Share this! (ख़बर साझा करें)

नैनीताल ( nainilive.com )- हरित विकास खण्ड व प्रदूषण रहित विकास खंड बनाने के लिए जिले का प्रथम विकास खंड भीमताल के ग्राम पंचायत स्तर बेलुवाखान से कूड़ा वाहन को हरी झंडी दिखाकर उद्घाटन किया। डॉo हरीश सिंह बिष्ट
ग्राम पंचायत बेलूवाखान में ग्राम पंचायत स्तर पर विकास खण्ड भीमताल से जिले का प्रथम विकास खण्ड भीमताल की प्रथम ग्राम पंचायत बेलूवाखान कूड़ा गाडी का उद्घाटन ब्लॉक प्रमुख डॉo हरीश सिंह बिष्ट ने किया। नैनीताल जिले के भीमताल ब्लॉक में ग्राम पंचायत स्तर पर बेलुवाखन में पहली गाड़ी का उद्घाटन किया गया। यह गाड़ी बेलूवाखान के साथ न्याय पंचायत ज्योलिकोट से कूड़ा निस्तारण करेगी।

इस अवसर पर ग्राम प्रधान जानकी चनियाल के इस प्रयास की ब्लॉक प्रमुख ने सराहना की। गाड़ी चलाने के लिए ग्राम प्रधान सहित पूरी न्याय पंचायत को शुभ शुभ कामनाएं दी। साथ ही ग्राम पंचायत बेलूवाखन को डस्टबिन वितरण किए। सभी ज्जनप्रतिनिधियों व ग्रामीणों ने प्रमुख जी की इस पहल को प्रेरणा स्रोत बताया। मातृ शक्ति ने संकल्प लिया जिस प्रकार ब्लॉक प्रमुख भीमताल ब्लॉक को आदर्श ब्लॉक बनाने का प्रयास कर रहे हैं उनकी इस नेक पहल को चार चांद लगाने में कोइ कोर कसर नही छोड़ेगे। इस अवसर पर ज्येष्ठ प्रमुख हिमांशु पांडे प्रधान गण जानकी चनियाल, रजनी रावत, हरगोविंद रावत, ध्रमेंद्र रावत , जीवन चन्द्र, राम दत्त चानियाल छेत्र पंचायत सदस्य निर्मला बोहरा रानी कोटलिया, नसरीन बेगम, मनोज चनियाल, चंपा पाण्डे, राजेन्द्र बिष्ट फिरोज अहमद विशाल, कैलाश गोस्वामी, राज दीप वर्मा बीना बेनवाल, पवन कुमार, राजेन्द्र कोटलिय, नवीन क्वीरा, धीरेन्द्र जीना कंचन वर्मा सकुंतला नेगी,दुर्गा दत्त पलड़िया सहित ग्रामीण मोजूद रहे।

यह भी पढ़ें 👉  हिमालयन प्रोगेसिव स्कूल किच्छा द्वारा आयोजित हिमालयन फुटबॉल चैम्पियनशिप में भारतीय शहीद सैनिक विद्यालय नैनीताल का कब्जा
Ad
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page