उत्तराखण्ड में है शूटिंग के लिये अनुकूल माहौल – प्रसून जोशी
देहरादून ( nainilive.com )- गोवा में आयोजित 53वें International Film Festival of_India में नॉलेज सीरीज में Uttarakhand में फ़िल्म शूटिंग को लेकर चर्चा की गई। इस दौरान विशेष प्रमुख सचिव सूचना अभिनव कुमार ने चर्चा में प्रतिभाग कर रहे विशेषज्ञों का उत्तराखण्ड की पारंपरिक पहाड़ी टोपी और अंग वस्त्र भेंट कर स्वागत किया।
मुख्य वक्ता के तौर पर अध्यक्ष केंद्रीय फ़िल्म प्रमाणन बोर्ड श्री Prasoon Joshi ने कहा की उत्तराखण्ड के मुख्यमंत्री श्री Pushkar Singh Dhami प्रदेश को Film Destination के रूप में विकसित करने के लिए कार्य कर रहे हैं। उत्तराखण्ड में शूटिंग के लिये अनुकूल माहौल है, यहाँ के कलाकार फ़िल्म उद्योग में क्या योगदान दे सकते हैं इस ओर ध्यान दिया जाना चाहिए।
विशेष प्रमुख सचिव श्री अभिनव कुमार ने बताया कि मुख्यमंत्री के निर्देश पर फ़िल्म नीति में काफी संशोधन किए जा रहे है। मुख्यमंत्री श्री धामी प्रदेश में फ़िल्म निर्माण को युवाओं के रोज़गार से जोड़ना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि फ़िल्म निर्माता को सरकार से हर संभव सहायता दी जा रही है। इस अवसर पर उप निदेशक/नोडल अधिकारी उत्तराखण्ड फिल्म विकास परिषद डॉ.नितिन उपाध्याय उपस्थित थे।
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -
Naini Live is a news portal which provides news across Uttarakhand and Madhya Pradesh. We do provide advertisement services as well.