उत्तराखंड : प्रदेश के किसानों की हालत बदतर, जनता त्रस्त भाजपा जुमलेबाजी में मस्त
भाजपा शासन में बेरोजगारी चरम पर विकास कार्य ठप
कांग्रेसियों ने कहा किसानों के गन्ने का बकाया शीघ्र भुगतान करे सरकार
ऐजाज हुसैन, हल्दूचौड़ (nainilive.com) – कांग्रेस ने आज यहां गन्ना काश्तकारों का बकाया भुगतान शीघ्र किए जाने की मांग को लेकर के 1 दिन से धरना दिया। पूर्व केबिनेट मंत्री हरीश चन्द्र दुर्गापाल समेत तमाम वरिष्ठ कांग्रेसी नेताओं एवं कार्यकर्ताओं ने उत्तराखंड सरकार पर आरोप लगाए कि क्यों गन्ना काश्तकारों के हितों की अनदेखी करने का आरोप लगाया। वक्ताओं ने कहा कि आज किसान बदहाल है, तथा राज्य का युवा रोजगार के अभाव में अवसाद ग्रस्त जिंदगी जीने को विवश है। वक्ताओं का कहना था कि पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार ने काश्तकारों समेत सभी लोगों के हितों का ध्यान करते हुए तमाम प्रकार के कल्याणकारी योजनाएं चलाई गयीं। ललेकिन भाजपा सरकार ने उन समस्त जन कल्याणकारी योजनाओं को बंद कर दिया है।
जिससे प्रदेश की जनता बेहद त्रस्त है। वक्ताओं ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी केवल झूठे वादे करके उत्तराखंड की सीधे सादे लोगों को गुमराह करने का काम किया है। उत्तराखंड की जनता आज भाजपा के शासन से आजिज आ चुकी है और उसने इस जनविरोधी सरकार को उखाड़ फेंकने का मन बना लिया है। वक्ताओं का कहना था कि 2022 में प्रचंड बहुमत से कांग्रेस सरकार बनाएगी तथा राज्य के लोगों को खुशहाल जिंदगी प्रदान करेगी।
इस धरना प्रदर्शन में पूर्व केबिनेट मंत्री हरीश चंद्र दुर्गापाल, वरिष्ठ कांग्रेस नेता नंदकिशोर कपिल, कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष कैलाश दुमका, पूर्व ब्लाक प्रमुख संध्या डालाकोटी, पूर्व राज्य मंत्री राजेंद्र सिंह खनवाल, वरिष्ठ कांग्रेस नेता हरेंद्र बोरा, एडवोकेट बालम सिंह बिष्ट, जिला महासचिव उमेश कव्डाल, पूर्व चेयरमैन रामबाबू मिश्रा, दीपक बत्रा, बाला दत्त खोलिया, हेमवती नंदन दुर्गापाल, पुष्कर दानू, मोहन सिंह राणा, विमला जोशी, मीना कपिल, किरन डालाकोटी, हरेंद्र असगोला, हरीश बिसौती, गोविंद दानू, भास्कर तिवारी, रमेश चंद्र तिवारी, दया किशन कबडवाल, गोविंद बल्लभ भट्ट, हेमंत पांडे आदि तमाम कांग्रेसजन एवं गन्ना किसान शामिल थे।
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -
Naini Live is a news portal which provides news across Uttarakhand and Madhya Pradesh. We do provide advertisement services as well.