दिव्यांग दिवस के अवसर पर नैब गौलापार में हुए विभिन्न कार्यक्रम

Share this! (ख़बर साझा करें)

हल्द्वानी (nainilive.com ) – दिव्यांग दिवस के अवसर पर विधायक नवीन दुम्का, निदेशक समाज कल्याण बीएल फिरमाल एवं उपजिलाधिकारी मनीष कुमार सिह ने दीप प्रज्वलित कर नैब गौलापार में शुभारम्भ किया। इस अवसर पर दिव्यांगों को कृतिम अंग एवं राज्य स्तरीय दक्षता दिव्यांग उत्कृष्ट पुरस्कार भी प्रदान किये गये।


अपने सम्बोधन में विधायक नवीन दुम्का ने कहा कि अधिकतर लोग यह नहीं जानते हैं कि उनके आस-पड़ोस में कितने दिव्यांग लोग हैं. समाज में उन्हें उनके अधिकार मिल रहे हैं या नहीं. अच्छी सेहत और आत्म सम्मान पाने के लिए उन्हें समाज में मौजूद अन्य लोगों की मदद की जरूरत है लेकिन आमतौर पर लोग ऐसा नहीं करते. इसलिए दिव्यांगजनों की वास्तविक स्थिति के बारे में सामान्य लोगों को बताने और जागरुक करने के लिए दिव्यांग दिवस मनाया जाता है। उन्होने कहा सरकार द्वारा दिव्यागांे के लिए कई योजनायें चलाई जा रही है। सरकार ने दिव्यांगांे के 3 प्रतिशत आरक्षण को बढाकर 4 प्रतिशत कर दिया है इसके साथ ही दिव्यांगों को 1000 रूपये पेंशन को बढाकर 1200 रूपये प्रतिमाह कर दिया है तथा दिव्यांग बच्चो को प्रतिमाह 700 रूपये पेंशन दी जा रही है। श्री दुम्का ने केद्रीय रक्षा एवं पर्यटन राज्यमंत्री द्वारा नैब के विकास के लिए 21 लाख की धनराशि देने पर उनका आभार व्यक्त किया।


निदेशक समाज कल्याण बीएल फिरमाल ने कहा कि इस दिवस का मूल उददेश्य अक्षम को दूर करना है। उन्होने कहा इस दिवस के अवसर पर प्रदेश में 32 उत्कृष्ट कार्य करने वाले दक्षता दिव्यांग पुरस्कार दिये जाने पर दिव्यांगों को शुभकामनाये दी। उन्होने कहा प्रदेश मे कुल 1,18677 दिव्यांग है। उन्होने कहा समाज कल्याण विभाग द्वारा पर्वतीय दूरस्थ क्षेत्रों मे शिविर लगाकर दिव्यांगों को सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का लाभ समय-समय पर दिया जा रहा है।

यह भी पढ़ें 👉  विजय दिवस नैनीताल जिले में मनाया गया उत्साह एवं श्रद्धा के साथ


उपजिलाधिकारी मनीष कुमार सिह ने कहा कि दिव्यांगो को समाज की मुख्य धारा से जोडने का किया जा रहा है। उन्होने कहा हमें अपनी सोच बदल कर इनसे सिखने की प्रेरणा लेनी चाहिए। श्री सिह ने कहा आने वाले चुनावों मे दिव्यांगों के लिए सरकार द्वारा पोलिग बूथों पर रैम्प व व्हील चेयर की विशेष सुविधा उपलब्ध कराई गई है। उन्होने कहा दिव्यांगोे को पोलिग बूथ तक आने-जानेे हेतु निर्वाचन आयोग द्वारा वाहन उपलब्ध कराया जा रहा है। उन्होने कहा सभी लोग शतप्रतिशत अपने मताधिकार का प्रयोग करें। मजबूत लोकतन्त्र मे अपनी भागेदारी सुनिश्चित करें।
इस अवसर पर समाज कल्याण विभाग द्वारा राज्य स्तरीय दक्षता दिव्यांग उत्कृष्ट पुरस्कार मो0 दानिश, गौरव, अभिषेक लोहनी एवं सुमनलता को प्रशस्ति पत्र एवं नकद धनराशि 5000 रूपये प्रत्येक को देकर सम्मानित किया साथ ही हरक सिह व पुष्पा बधानी को कृतिम पैर, सरस्वती देवी व ऋषि गुप्ता को कान की मशीन, विरेन्द्र को वॉकर तथा अश्वित कदियाल को स्टेडी डिवाइस दिया गया।

यह भी पढ़ें 👉  राहुल पुजारी ने नैनीताल पालिका अध्यक्ष के लिए दावेदारी पेश कर किया जीत का दावा


इस अवसर पर प्रबन्धक नैब श्याम धानिक, पैरा ओलम्पिक भूवन चन्द्र, पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य प्रकाश गजरौला,एचसी कपिल,डा0 आरएस रावत, भूवन गुणवंत, कंचन कश्यप, समिर टिक्कू,डा0 आरएल उप्रेती, सहायक निदेशक समाज कल्याण वाशुदेव आर्य,जिला प्रोवेशन अधिकारी व्योमा जैन, प्रभारी समाज कल्याण अधिकारी मौ0 चांद के अलावा गणमान्य नैब के छात्र-छात्रायें उपस्थित थे।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड में यहां महसूस किए गए भूकंप के झटके
Ad
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page