कुमाऊं विश्वविद्यालय नैनीताल के स्वर्ण- जयन्ती एवं श्रीमद्भगवद्गीता जयन्ती के उपलक्ष्य में आयोजित हुई विभिन्न प्रतियोगिताएं

Share this! (ख़बर साझा करें)

नैनीताल ( nainilive.com )- आज दि० २०- दिसम्बर २०२३ को संस्कृत विभाग,डी०एस०बी०परिसर, नैनीताल में स्वर्ण- जयन्ती ,कुमाऊं विश्वविद्यालय नैनीताल के एवं श्रीमद्भगवद्गीता जयन्ती के उपलक्ष्य में निबन्ध प्रतियोगिता, पोस्टर प्रतियोगिता, भाषणप्रतियोगिता और श्लोकोच्चरण प्रतियोगिता सम्पन्न की गयी। निबन्ध‌ का शीर्षक ” श्रीमद्भगवद्गीता की वर्तमान सन्दर्भ में उपयोगिता” जिसमें चार विद्यार्थियों ने प्रतिभाग किया। पोस्टर प्रतियोगिता में – तीन प्रतिभागियों ने भाषण – “श्रीमद्भगवद्गीता का विद्यार्थियों के लिए महत्त्व” विषय पर चार प्रतिभागियों ने एवं “गीताश्लोकोचारण” प्रतियोगिता में चार‌ प्रतिभागियों ने भाग लिया।


निर्णायक मण्डल में डा०सीमा चौहान, अध्यक्ष योगविभाग,कु०वि०वि०नैनीताल, डा०नीता आर्या, संस्कृत विभाग कु०वि०वि०नैनीताल रहे।‌ परिणाम एवं पुरस्कार २२ दिसम्बर‌, २०२३ को प्रातः ११:३० बजे‌ से ओल्ड-आर्ट्स सेमिनार हॉल में गीताजयन्ती व्याख्यान के समय विद्वानों द्वारा ससम्मान दिया जायेगा। इस अवसर पर मुख्यातिथि डॉ ०सीमा चौहान ने श्रीमद्भगवद्गीता के अध्ययन की प्रासंगिकता बतायी एवं योग का अर्थ स्पष्ट करते हुए आत्मकेंद्रित होने के लिए गीता अध्ययन का लाभ बताया। शोधच्छात्रा भावना काण्डपाल द्वारा श्रीमद्भगवद्गीता के अध्ययन की आवश्यकता पर संक्षिप्त विचार रखे।

यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल:स्नोव्यू वार्ड नं 5 से प्रत्याशी पत्रकार प्रकाश पाण्डेय का वादा: निष्पक्ष और ईमानदारी के साथ वार्ड की समस्याओं का होगा निस्तारण

इस अवसर पर डॉ ०प्रदीप‌कुमार, डॉ ०सुषमा जोशी, श्रीमती भावना राणा, श्री बी०एस०बिष्ट ,निकिता जोशी, बीना बिष्ट, दीक्षा, सुषमा, संजना, कविता, मोहित पाण्डे, कंचन, हर्षित जोशी, हिमांशु मिश्रा, चित्रेश चिलवाल, कंचना महराज, पवन, अमर जोशी, रिया, संजय,तनुजा, विशाल , भावना, आदि लगभग ५० विद्यार्थी उपस्थित रहे। संचालन बी०ए०तृतीय सेमेस्टर की छात्रा सुषमा नेगी ने किया। आगन्तुकअतिथियों , विभागीय प्राध्यापकों एवं विद्यार्थियों का स्वागत और धन्यवाद प्रो०जया तिवारी विभागाध्यक्ष संस्कृत द्वारा‌ किया गया।

नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page