खेल महाकुम्भ-2022 के शुभारंम्भ के सफल आयोजन की तैयारी एवं व्यवस्थाओं को लेकर हुई वीसी ,मंत्री रेखा आर्या ने दिए दिशा निर्देश
न्यूज़ डेस्क , नैनीताल ( nainilive.com )- मंत्री युवा कल्याण एवं खेल, श्रीमती रेखा आर्या ने खेल महाकुम्भ-2022 के शुभारंम्भ के सफल आयोजन की तैयारी एवं व्यवस्थाओं हेतु देहरादून से वीडियो कॉफ्रेसिंग के माध्यम से न्याय पंचायत, विकासखण्ड एवं जनपद स्तरीय पदाधिकारियों, मुख्य विकास अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक एवं विचार-विमर्श बैठक ली। उन्होंने सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिये हैं कि खेल महाकुम्भ-2022 का समाचार पत्रों एवं अन्य माध्यमों से वृहद रूप से प्रचार-प्रसार करें ताकि अधिक से अधिक प्रतिभागी खेल महाकुम्भ में प्रतिभाग कर सके। उन्होंने कहा कि न्याय पंचायत स्तर पर खिलाड़ियों का पंजीकरण में तेजी लाते हुए अपडेट से अवगत कराना भी सुनिश्चि करे एवं समय रहते हुए कार्यक्रम का स्थान एवं उसमें विद्युत, पानी, शौचालय आदि की व्यवस्था पूर्ण करना सुनिश्चित करें।
उन्होेंने कहा कि कार्यक्रम के दौरान न्याय पंचायत एवं ब्लॉक स्तर पर जनप्रतिनिधियों एवं जनपद स्तर पर प्रभारी अधिकारियों को आमं़ित करना सुनिश्चित करे। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप न्याय पंचायत एवं ब्लॉक स्तर पर जनप्रतिनिधियों एवं जनपद स्तर पर प्रभारी अधिकारी को आमंत्रित करने हेतु कार्यवाही करना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि खेल के उपरान्त निर्णायाक टीम का गठन कर लें ताकि प्रतिभागियों का चयन किया जा सके। इसके अलावा खेल के दौरान प्रतिभागियों को पुरस्कार की भी आवश्यक व्यवस्था करना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा खेल के दौरान कार्यक्रम स्थल पर चिकित्सा व्यवस्था भी सुनिश्चित करें।
समीक्षा के दौरान मुख्य विकास अधिकारी डॉ संदीप तिवारी ने बताया कि खेल महाकुम्भ-2022 के आयोजन के सम्बन्ध में सभी तैयारियॉ पूर्ण कर ली गई है जिसके तहत दिनाँक 01अक्टूबर से जनपद के रामगढ़ ब्लॉक से खेल महाकुम्भ-2022 का आयोजन किया जायेगा।
उन्होंने यह भी बताया कि खेल महाकुंभ की तैयारियों को लेकर आवश्यक व्यवस्था की जा रही है तथा उत्सव के रूप में खेल महाकुंभ मनाया जाएगा।जिसके लिए समस्त खण्ड विकास अधिकारी, खण्ड शिक्षा अधिकारी, क्षेत्रीय युवा कल्याण, जिला युवा कल्याण, जिला किड़ा अधिकारी, जिला पंचायत राज्य अधिकारी, जिला सूचना अधिकारी एवं समस्त अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत एवं नगर पालिका एवं नगर आयुक्त को खेल महाकुम्भ के कार्य को सफल सम्पादन के लिए दायित्व दिये गये हैं। समीक्षा के दौरान अपर जिलाधिकारी अशोक कुमार जोशी, डीओ पी आरडी प्रतीक जोशी के साथ सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित थे।
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -
Naini Live is a news portal which provides news across Uttarakhand and Madhya Pradesh. We do provide advertisement services as well.