कुलपति प्रो एन के जोशी ने किया कम्पटीटीव एक्जामिनेशन सेंटर की वेबसाइट का उद्धघाटन

Share this! (ख़बर साझा करें)

संतोष बोरा , नैनीताल ( nainilive.com )- कुमाऊं विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो एनके जोशी द्वारा आईपीएसडीआर में नवस्थापित कम्पटीटीव एक्जामिनेशन सेटर की वेबसाइट www.kucec.info का शुभारंभ किया।

वेबसाइट का उद्धाटन करते हुए कुलपति ने कहा कि वेबसाइट के माध्यम से यूपीएससी, यूकेपीएससी., नेट, बैंकिंग, सीडीएस आदि प्रतियोगी परीक्षाओं के बारे में विस्तृत जानकारी, पूर्ण सैलेबस, पुराने पेपर (क्वेशचन बैंक) एवं सम्बन्धित पाठय सामग्री उपलब्ध कराई जा रही है। इससे विद्यार्थियों में विभिन्न प्रतियोगिता परीक्षाओं हेतु जागरूकता फैलेगी, वहीं अनुभवी शिक्षकों के मार्गदर्शन से विद्यार्थियों का मनोबल भी बढ़ेगा।

यह भी पढ़ें 👉  जिलाधिकारी वन्दना की अध्यक्षता में कैम्प कार्यालय हल्द्वानी में सम्पन्न हुई वनाग्नि रोकथाम हेतु पूर्व तैयारी बैठक

कुलपति ने बताया कि कम्पटीटीव एक्जामिनेशन सेटर में विश्वविद्यालय के प्राध्यापकों के साथ ही विषय विशेषज्ञों के द्वारा समय-समय पर विद्यार्थियों को काउंसिलिंग एवं ट्रेनिंग भी प्रदान की जायेगी। विद्यार्थी वेबसाइट के माध्यम से निशुल्क प्रवेश ले सकते हैं।

यह भी पढ़ें 👉  युवा कांग्रेस नेता दीपक कुमार टम्टा ने की स्टाफ हाऊस वार्ड नंबर 1 से सभासद पद की दावेदारी

कम्पटीटीव एक्जामिनेशन सेंटर के समन्वयक डॉ प्रदीप जोशी ने बताया कि कुलपति की पहल से विद्यार्थियों को आने वाले एग्जाम की तैयारियों में मदद मिलेगी, साथ ही परीक्षा के क्रम में होने वाली स्वभाविक घबराहट से भी मुक्ति मिलेगी। उन्होंने बताया कि प्रतियोगी परीक्षाओं में आने वाले प्रश्नपत्र के तर्ज पर वेबसाइट के माध्यम से 1 घंटे के ऑनलाइन मॉक टेस्ट भी आयोजित किये जायेंगे।

यह भी पढ़ें 👉  कुमाऊं विश्वविद्यालय के 19 वें दीक्षांत समारोह में अभिनेता ललित मोहन तिवारी को डी-लिट एवं प्रोफेसर डीपी सिंह को डीएससी मानद उपाधि से किया विभूषित

डा प्रदीप जोशी ने बताया कि कॉम्पिटेटिव एग्जामिनेशन सेंटर की वेबसाइट www.kucec.info का निर्माण कंप्यूटर प्रोग्रामर केके पाण्डे के द्वारा किया गया है।

Ad
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page