कुलपति प्रो एन के जोशी ने किया कम्पटीटीव एक्जामिनेशन सेंटर की वेबसाइट का उद्धघाटन
संतोष बोरा , नैनीताल ( nainilive.com )- कुमाऊं विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो एनके जोशी द्वारा आईपीएसडीआर में नवस्थापित कम्पटीटीव एक्जामिनेशन सेटर की वेबसाइट www.kucec.info का शुभारंभ किया।
वेबसाइट का उद्धाटन करते हुए कुलपति ने कहा कि वेबसाइट के माध्यम से यूपीएससी, यूकेपीएससी., नेट, बैंकिंग, सीडीएस आदि प्रतियोगी परीक्षाओं के बारे में विस्तृत जानकारी, पूर्ण सैलेबस, पुराने पेपर (क्वेशचन बैंक) एवं सम्बन्धित पाठय सामग्री उपलब्ध कराई जा रही है। इससे विद्यार्थियों में विभिन्न प्रतियोगिता परीक्षाओं हेतु जागरूकता फैलेगी, वहीं अनुभवी शिक्षकों के मार्गदर्शन से विद्यार्थियों का मनोबल भी बढ़ेगा।
कुलपति ने बताया कि कम्पटीटीव एक्जामिनेशन सेटर में विश्वविद्यालय के प्राध्यापकों के साथ ही विषय विशेषज्ञों के द्वारा समय-समय पर विद्यार्थियों को काउंसिलिंग एवं ट्रेनिंग भी प्रदान की जायेगी। विद्यार्थी वेबसाइट के माध्यम से निशुल्क प्रवेश ले सकते हैं।
कम्पटीटीव एक्जामिनेशन सेंटर के समन्वयक डॉ प्रदीप जोशी ने बताया कि कुलपति की पहल से विद्यार्थियों को आने वाले एग्जाम की तैयारियों में मदद मिलेगी, साथ ही परीक्षा के क्रम में होने वाली स्वभाविक घबराहट से भी मुक्ति मिलेगी। उन्होंने बताया कि प्रतियोगी परीक्षाओं में आने वाले प्रश्नपत्र के तर्ज पर वेबसाइट के माध्यम से 1 घंटे के ऑनलाइन मॉक टेस्ट भी आयोजित किये जायेंगे।
डा प्रदीप जोशी ने बताया कि कॉम्पिटेटिव एग्जामिनेशन सेंटर की वेबसाइट www.kucec.info का निर्माण कंप्यूटर प्रोग्रामर केके पाण्डे के द्वारा किया गया है।
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -
Naini Live is a news portal which provides news across Uttarakhand and Madhya Pradesh. We do provide advertisement services as well.