जल जीवन मिशन में ग्राम प्रधान दें सक्रिय सहयोग – मुख्य विकास अधिकारी

जल जीवन मिशन में ग्राम प्रधान दें सक्रिय सहयोग - मुख्य विकास अधिकारी

जल जीवन मिशन में ग्राम प्रधान दें सक्रिय सहयोग - मुख्य विकास अधिकारी

Share this! (ख़बर साझा करें)

भीमताल/नैनीताल (nainilive.com)- मुख्य विकास अधिकारी श्री नरेन्द्र सिंह भण्डारी ने जल जीवन मिशन कार्यक्रम की प्रगति की समीक्षा उपरांत जल जीवन मिशन के अन्तर्गत हर घर में नल में नल मे जल के सफल क्रियान्वयन हेतु जनपद के समस्त ग्राम प्रधान, ग्राम विकास अधिकारी, ग्राम पंचायत विकास अधिकारी एंव समस्त खंड विकास अधिकारियो को पत्र द्वारा निर्देश दिये हैं कि सभी जल जीवन मिशन की कार्यदायी संस्था जल निगम एवं जल संस्थान को अपना सक्रिय सहयोग देना सुनिश्चित करें।

यह भी पढ़ें : नई गाइडलाइन हुई जारी : अब बिना डॉक्टर के पर्ची के भी लोग करा सकेंगे कोरोना टेस्ट

यह भी पढ़ें 👉  38 वें राष्ट्रीय खेलों की तैयारियों को लेकर डीएम वंदना ने बैठक में दिए महत्वपूर्ण निर्देश , लापरवाही पर तत्काल सख्त कार्यवाही


श्री भण्डारी ने विगत दिनों में कतिपय प्रधानों द्वारा जल जीवन मिशन के कार्यों को ठेकेदारी के माध्यम से निर्माण कार्य कराए जाने का विरोध किये जाने एंव कुछ ग्राम पंचायतों द्वारा कार्यदायी संस्थाओं को सहयोग नहीं दिए जाने पर गम्भीर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि जल जीवन मिशन केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी योजना है जिसकी गाइडलाइन पूरे भारतवर्ष में समान रूप से लागू की गई है ऐसी स्थिति में विरोध का औचित्य उचित नहीं है अतः सभी अधिकारी /कर्मचारी एवं ग्राम प्रधान कार्यदायी संस्थाओं को अपना सक्रिय सहयोग प्रदान करें । उन्होने कहा कि यह कार्यक्रम समयबद्ध एंव शासकीय कार्य है जिसमें ब्यवधान करना अपराध की श्रेणी मे आता है, साथ ही ब्यवधान से जनपद की प्रगति पिछड़ भी जाएगी, अतः सभी सहयोग कर इस कार्यक्रम मे प्रगति लाने के निर्देश दिए गए हैं। यदि किसी स्तर पर असहयोग अथवा ब्यवधान का प्रकरण संज्ञान मे आता तो उनको चिन्हित कर कार्यवाही भी की जाएगी।

यह भी पढ़ें 👉  अधिवक्ता गायत्री ने नगरपालिका सभासद पद पर अपनी दावेदारी पेश की, कहा- "हर कार्य व हर पल समाज को होगा समर्पित"

यह भी पढ़ें : शिक्षक दिवस पर विशेष …शिक्षक वह मोमबत्ती है जो खुद जलकर दुनिया में उजाला देता है

Ad
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page