जान जोखिम में डाल कर जा रहे अधोडा के ग्रामीण, पीएमजीएस वाई विभाग नही ले रहा सुध
नैनीताल ( nainilive.com)- भीमताल ब्लॉक प्रमुख ने डाo हरीश सिंह बिष्ट ने विभागीय अधिकारियों के साथ बजून —अधोडा मोटर मार्ग का निरीक्षण किया। भूस्खलन से ग्रामीणों का जिला मुख्यालय तक संपर्क कटा भूस्खलन से आवासीय भवन को खतरा। पीएमजीएसवाई विभाग सुध लेने तक नही पहुंचा विभाग द्वारा भेजी मशीन तीन दोनो से है खड़ी। जान जोखिम में डालकर ग्रामीण कर रहे आवागमन विभाग की पूर्व में लापरवाही से भूपाल सिंह ढेला हरैंद्र सिंह ढेला, पूरन सिंह ढेला के आवासीय भवन को खतरा। साथ ही स्थानीय लोगों के वाहन भी भूस्खलन की चपेट मे आकर दब गई। ग्रामीणों ने विभाग पर घोर आरोप लगाए हैं। ग्रामीणों को दैनिक जीवन यापन की समस्या आने लगी है। ग्रामीणों का दूध सब्जी खराब हो रही है साथ ही स्कूल के बच्चे जान जोखिम में डालकर पहाड़ी से आ रहे हैं .
ग्रामीणों ने बताया दूध सब्जी बाजार तक ना पहुंचने से आर्थिकी का संकट आने लगा है। ब्लॉक प्रमुख ने निरिक्षण के दौरान विभाग की लापरवाही पर नाराजगी व्यक्त की Pmgsy द्वारा जनप्रतिनिधियों व उच्चाधिकारियो को मार्ग से सम्बन्धित गलत सूचनाएं दी गई ब्लॉक प्रमुख ने जनप्रतिनिधियों को सही जानकारी देने के निर्देश दिए। तत्काल मार्ग सुचारू करने के निर्देश दोनो विभागो को दिए। ग्राम प्रधान द्वारा बताया गया की मार्ग खोलने को विभाग को कहा गया विभाग द्वारा ग्रामीणों की सुध नहीं ली जा रही ग्रामीण खतरे की जद में है। रोजमरा की सामग्रियों का संकट आने लगा है। प्रमुख ने दूध सब्जी दैनिक कार्यों ग्रामीणों के लिए पैदल वैकल्पिक पैदल मार्ग तत्काल बनाने के निर्देश दिए।
इस दौरान प्रधान प्रधान अधोडा प्रेमा मेहरा, मीनाक्षी टम्टा,गोविन्द राणा, पूर्व प्रधान मनमोहन कनवाल, श्याम मेहरा, बहादुर सिंह,मनीष मेहरा, पूरन अधिकारी संकर सिंह,धीरेंद्र सिंह भूपाल सिंह, गोविन्द अधिकारी, धीरेंद्र जीना कमल कुल्याल, बीडीओ महेश्वर अधिकारी, सहायक अभियंता लोक निर्माण विभाग, सहायक अभियंता पीएमएसवाई, ग्राम पंचायत अधिकारी किरन कोछड़, सहित ग्रामीण विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -
Naini Live is a news portal which provides news across Uttarakhand and Madhya Pradesh. We do provide advertisement services as well.