ग्रामीणों ने हेम आर्य को बताई समस्याएं
संतोष बोरा, नैनीताल ( nainilive.com) – नैनीताल ( Nainital ) जनपद के क्वारब गांव का वरिष्ठ कांग्रेसी हेमचंद आर्य के गांव भ्रमण के दौरान ग्रामीणों द्वारा हेम आर्य ( Hem Arya ) को गांव की समस्याओं से अवगत कराया।
गांव वालों का कहना था कि गांव की सबसे बड़ी समस्या है पानी व गांव में पैदल मार्ग भी पूरी तरह से टूटे फूटे है।बिजली के खंबे नही है और गांव के युवा बेरोजागर बैठे है। गांव में विधवा व विकलांग पेंशन नही मिल रही है।जिसके चलते सभी ग्रामणी काफी निराश महसूस कर रहे है।
हेम आर्य द्वारा ग्रामीणों को आश्वासन दिया कि वे सत्ता में नही है। फिर भी अपने स्तर से उनकी समस्याओं का पूरा निदान करने की कोशिश करेंगे। और अगर आने वाले विधानसभा चुनाव में गांव वासियों का उनको समर्थन मिला तो। वह सबसे पहले गांव की छोटी से छोटी समस्या को दूर करेंगे।
इस दौरान गोपाल रावत,आनंद जोशी,प्रकाश आर्य,रमेश चंद शाहिद अहमद,मदन सिंह लटवाल,जगदीश कुमार,मोहन राम,राहुल कुमार,हीरा लाल, पनी राम,राज कुमार,श्याम लाला, चंपा देवी,प्रदीप कुमार,मोहन राम,देवकी देवी पदमा देवी,कुंदन सिंह,हर्ष सिंह,बची सिंह,गंगा सिंह,मोहन,रतन राम,देव् सिंह,भीम सिंह,मोहन सिंह,बिमल सिंह,भगवत सिंह,मदन सिंह,दीपक सिंह,मोहनी देवी,दीप देवी,सुरेंद्र सिंह,लक्षम सिंह आदि ग्रामीण मौजूद थे।
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -
Naini Live is a news portal which provides news across Uttarakhand and Madhya Pradesh. We do provide advertisement services as well.