विश्व संवाद केन्द्र देहरादून की वार्षिकी 2021 का हुआ विमोचन
न्यूज़ डेस्क , देहरादून ( nainilive.com ) – बीते दिनांक 13 अप्रैल मंगलवार को विश्व संवाद केन्द्र देहरादून की वार्षिकी 2021 का विमोचन दुर्गा माता मन्दिर, कन्हैया विहार, कार्गी चैक, देहरादून में किया गया। कार्यक्रम की शुरूआत दीप प्रज्वलन के साथ हुई। मुख्य वक्ता और वार्षिकी सम्पादक श्री लक्ष्मी प्रसाद जायसवाल ने कहा कि संघ की गतिविधियाँ सभी के सामने आये इसीलिए प्रचार विभाग की ओर से नियमित रूप से जागरण पत्रिका एवं वार्षिकी प्रकाशित की जाती है। यह एक उत्कृष्ट कार्य है।
उन्होंने कहा कि वार्षिकी एक प्रकार से इतिहास लेखन का दस्तावेज है। इसमें 2020 की राष्ट्रीय व अन्तर्राष्ट्रीय प्रमुख घटनाक्रमों को लेख के माध्यम से देश के विद्वान लेखकों के द्वारा सजीवता से संजोया गया है।
कार्यक्रम का संचालन महानगर प्रचार प्रमुख हिमांशु अग्रवाल ने किया। इस अवसर पर विश्व संवाद केन्द्र के सचिव श्री राजकुमार टांक ने विश्व संवाद केन्द्र की वर्ष भर चलने वाली गतिविधियों की जानकारी दी। नगर संघचालक सुभाष नगर श्री कृष्णानन्द भट्ट ने सभी उपस्थितों को धन्यवाद ज्ञापित किया।
यह भी पढ़ें : नैनीताल में महिला अधिवक्ता को धमकाने पर एक पर हुआ मुकदमा दर्ज
इस अवसर पर सह प्रान्त प्रचार प्रमुख सजय, हिमालय हुंकार पत्रिका के सम्पादक श्री रणजीत सिंह ज्याला, सुखराम जोशी, हिन्दू जागरण मंच महानगर अध्यक्ष देहरादून जितेन्द्र, विभाग संगठन मंत्री देहरादून अंकुर, देवेन्द्र, प्रमोद, आयुष सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहेे।
यह भी पढ़ें : नैनीताल में आज कोरोना के 17 नए मामले आये सामने
यह भी पढ़ें : जलियांवाला बाग हत्याकांड के शहादत दिवस पर एनसीसी कैडेटों ने निकाली रैली
यह भी पढ़ें : मेहरागांव में खुला व्यवसायिक प्रशिक्षण केंद्र
यह भी पढ़ें : नवरात्रि और रमजान को लेकर शांति कमेटी की बैठक का हुआ आयोजन
यह भी पढ़ें : नैनीताल के ग्राहकों को अब मिलेगी नई सौगात एयरटेल स्टोर का हुआ आज शुभारंभ
यह भी पढ़ें : हुसैन अजानी की हालिया रिलीज़ गाना क्यों दे रहे हो सजा 5 दिनों में 1 मिलियन दर्शक पार
यह भी पढ़ें : नैनीताल में 322 वां खालसा सजना स्थापना दिवस मनाया गया धूम धाम से
यह भी पढ़ें : दुखद समाचार : संघ के मंडल कार्यवाह का निधन
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -
Naini Live is a news portal which provides news across Uttarakhand and Madhya Pradesh. We do provide advertisement services as well.